Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: भारत-पाक सीमा से एक संदिग्ध गिरफ्तार, बैग से मिला सीमा क्षेत्र का नक्शा; कई औजार भी किए गए बरामद

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 01:09 PM (IST)

    Gujarat Newsएक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गुजरात में भारत-पाक सीमा पर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे एक व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ लिया।बताया जा रहा है कि व्यक्ति की पहचान दिनेश लक्ष्मणन थेवर के रूप में हुई है। यह व्यक्ति तमिलनाडु का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास एक बैग था जिसमें सीमा क्षेत्र का एक नक्शा भी पाया गया।

    Hero Image
    भारत-पाक सीमा से तमिलनाडु के एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    भुज, एजेंसी। गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते एक व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया।  पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान दिनेश लक्ष्मणन थेवर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति तमिलनाडु का रहने वाला है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को गिरफ्तार किए जाने के बाद उस व्यक्ति के बैग से एक अंतरराष्ट्रीय एटीएम कार्ड, एक पासपोर्ट, कुछ उपकरण और सीमा क्षेत्र का हाथ से बनाया गया नक्शा भी मिला। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

    व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के थेनी जिले के रहने वाले दिनेश लक्ष्मणन थेवर के रूप में हुई है। कच्छ-पूर्व पुलिस ने एक बयान में कहा कि इलाके में घूमने के पीछे उसके मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।

    पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आरोपी को राज्य पुलिस की खुफिया शाखा ने मंगलवार शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कुडा चौकी और रापर तालुका के लोद्रानी गांव को जोड़ने वाली सड़क पर हिरासत में लिया गया।

    केंद्रीय एजेंसियां भी कर रही है गहन पूछताछ 

    कच्छ-पूर्व के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है क्योंकि वह कल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घूमता पाया गया था। संदिग्ध ने कच्छ आने के अपने इरादे के बारे में अबतक ज्यादा कुछ बताया नहीं है। अब स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

    राज्य खुफिया ब्यूरो की एक टीम ने सीमा क्षेत्र की नियमित गश्त के दौरान थेवर को लोद्रानी गांव की ओर जाते हुए पाया। बयान में कहा गया है कि जब व्यक्ति ने अपनी यात्रा के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो उसे  बालासर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

    हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बैग से मिली कई वस्तुएं 

    स्थानीय पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली जो उसके पास थी जिसमें पुलिस को कई वस्तुएं मिलीं, जिसमें सीमावर्ती कच्छ क्षेत्र और पाकिस्तान के नागरपारकर और इस्लामकोट जैसे निकटवर्ती गांवों को दर्शाने वाला एक हाथ से बनाया गया नक्शा, एक पेचकश, स्पैनर, कटिंग प्लायर, कैंची, एक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और एक अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड शामिल था।

    बयान में कहा गया है कि पुलिस को बैग में कुछ खाना, मुंबई से सुरेंद्रनगर की यात्रा का एक ट्रेन टिकट और 10,000 रुपये नकद भी मिले। इसमें कहा गया है कि उस व्यक्ति को विस्तृत पूछताछ के लिए दूसरे स्थान पर ले जाया गया है क्योंकि वह स्थानीय पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है।