Gujarat: सास, बहू समेत दो बच्चों ने बांध में कूदकर की आत्महत्या, पति और ससुर के टॉर्चर से थी परेशान
गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में 30 साल की महिला उसके दो बच्चों और उसकी 55 वर्षीय सास ने एक बांध में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिलाओं ने अपने-अपने पतियों के हाथों कथित उत्पीड़न के कारण अपनी जान दे दी होगी।

पीटीआई, पालनपुर। 30 साल की महिला, उसके दो बच्चों और उसकी 55 वर्षीय सास ने एक बांध में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर का है। एक पुलिस अधिकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई।
पुलिस ने आशंका जताई है कि महिलाओं ने अपने-अपने पतियों के हाथों कथित उत्पीड़न के कारण अपनी जान दे दी होगी। पालनपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एवी देसाई ने कहा कि, 'प्रारंभिक जांच के अनुसार, नयना चौहान और उसकी सास कनुबा चौहान ने अपने-अपने पतियों नाराणसिंह और गेनसिंह चौहान द्वारा लगातार यातना और दुर्व्यवहार के कारण यह चरम कदम उठाया है।'
पति और ससुर को किया गया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि नयना के भाई प्रवीणसिंह वाघेला की शिकायत के आधार पर, नाराणसिंह और गेनसिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, हमले और अन्य अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नयना, उसकी 8 साल की बेटी सपना और 5 साल के बेटे विराम के साथ-साथ सास कनुबा शनिवार सुबह बिना किसी को बताए नानी भटामल गांव में अपना घर छोड़कर चले गए। जब वे शाम तक घर नहीं लौटे, तो उनके रिश्तेदारों ने सभी को ढूंढना शुरू कर दिया।
बहू और सास के साथ करते थे मारपीट
तलाशी अभियान के दौरान उन्हें गांव के पास दंतीवाड़ा जलाशय की सीमा की दीवार के पास उनके जूते मिले, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों और पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। देसाई ने कहा कि , नरसिंह और गेनसिंह बहू नयना की पिटाई करते थे और जब कनुबा अपनी बहू का पक्ष लेती थी तो उसके साथ मारपीट करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।