आप विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी पर पुलिस की कार्रवाई से भड़के आप नेता, भाजपा पर किया हमला
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी शकुंतला सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ईसुदान गढवी व महाराष्ट्र प्रभारी गोपाल ईटालिया ने कहा कि चैतर वसावा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सरकार ने पुलिस के जरिये दबाव डालने का प्रयास किया है।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी शकुंतला सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, शनिवार को विधायक की पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में चैतर वसावा के विधानसभा क्षेत्र डेडियापाडा में बंद रखा गया।
गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ईसुदान गढवी व महाराष्ट्र प्रभारी गोपाल ईटालिया ने कहा कि चैतर वसावा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सरकार ने पुलिस के जरिये दबाव डालने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने कुछ दिन पहले कहा था कि भरुच में पुलिस अवैध शराब की विक्री, खनिज की चोरी में संलिप्त है।
चैतर वसावा की पत्नी ने किसी वनकर्मी के साथ दुव्यर्वहार
इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन आप नेता को निशाना बनाने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उनका कहना है कि चैतर वसावा की पत्नी ने किसी वनकर्मी या पुलिस के साथ दुव्यर्वहार नहीं किया। फायरिंग नहीं की फिर भी उन्हें पुलिस ने क्यूं गिरफ्तार कर लिया। 30 अक्टूबर के बाद से चैतर वसावा भूमिगत बताए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।