Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी पर पुलिस की कार्रवाई से भड़के आप नेता, भाजपा पर किया हमला

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 11:02 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी शकुंतला सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ईसुदान गढवी व महाराष्ट्र प्रभारी गोपाल ईटालिया ने कहा कि चैतर वसावा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सरकार ने पुलिस के जरिये दबाव डालने का प्रयास किया है।

    Hero Image
    आप विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी पर पुलिस की कार्रवाई से भड़के आप नेता (x/@Chaitar_Vasava)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक चैतर वसावा और उनकी पत्नी शकुंतला सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, शनिवार को विधायक की पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में चैतर वसावा के विधानसभा क्षेत्र डेडियापाडा में बंद रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ईसुदान गढवी व महाराष्ट्र प्रभारी गोपाल ईटालिया ने कहा कि चैतर वसावा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सरकार ने पुलिस के जरिये दबाव डालने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने कुछ दिन पहले कहा था कि भरुच में पुलिस अवैध शराब की विक्री, खनिज की चोरी में संलिप्त है।

    चैतर वसावा की पत्नी ने किसी वनकर्मी के साथ दुव्यर्वहार

    इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन आप नेता को निशाना बनाने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उनका कहना है कि चैतर वसावा की पत्नी ने किसी वनकर्मी या पुलिस के साथ दुव्यर्वहार नहीं किया। फायरिंग नहीं की फिर भी उन्हें पुलिस ने क्यूं गिरफ्तार कर लिया। 30 अक्टूबर के बाद से चैतर वसावा भूमिगत बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़े: Gujarat: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा करेगा संघ, भुज में पांच नवंबर को बैठक

    यह भी पढ़े: बनासकांठा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, फ्लैट में लूटपाट करके राजस्थान भाग रहे थे सिक्योरिटी गार्ड; गिरफ्तार