Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: गुजरात ने चुनावी राज्य राजस्थान और MP से लगी सीमाओं पर सुरक्षा की कड़ी, 48 चेकपोस्ट किए गए स्थापित

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 02:45 PM (IST)

    गुजरात ने शराब और नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चुनावी राज्य राजस्थान एमपी से लगी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। गुजरात सरकार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) शमशेर सिंह के निर्देश पर 48 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं जिनमें से 37 राजस्थान और 11 एमपी के साथ हैं।

    Hero Image
    गुजरात ने चुनावी राज्य राजस्थान और MP से लगी सीमाओं पर सुरक्षा की कड़ी (Image: Jagran)

    पीटीआई, अहमदाबाद। राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शराब और नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अवैध हथियारों, ड्रग्स, नकली भारतीय मुद्रा नोटों और अन्य ऐसी प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही को रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात के जिलों में 48 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।

    48 चेकपोस्ट किए गए स्थापित

    गुजरात के पांच जिले बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, दाहोद और महिसागर- राजस्थान की सीमाएं साझा करते हैं। वहीं, दो दाहोद और छोटा उदेपुर - मध्य प्रदेश के साथ सीमाएं साझा करते हैं। गुजरात सरकार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) शमशेर सिंह के निर्देश पर, 48 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 37 राजस्थान और 11 एमपी के साथ हैं।

    यह भी पढ़े: Cyclone Tej: गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात 'तेज' का खतरा, 21 अक्टूबर से बदलेगा मौसम; अलर्ट जारी

    सीमा पर तैनात पुलिस

    राज्य सरकार ने कहा कि सीमाओं पर तैनात पुलिस अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी और अवैध हथियारों और दवाओं जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी को रोकेगी। दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात जिलों के कलेक्टरों को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसमें कहा गया है कि मतदान के दिन और एक दिन पहले कोई भी अन्य नशीला पदार्थ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 (सी) के तहत प्रतिबंधित है।

    पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

    जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में शराब की बिक्री, निर्माण और उपभोग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सख्त कानून है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। सभी राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

    यह भी पढ़े: Gujarat में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, साथियों को पकड़ने के लिए ATS पूरे राज्य में कर रहा छापेमारी