Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, साथियों को पकड़ने के लिए ATS पूरे राज्य में कर रहा छापेमारी

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 12:00 PM (IST)

    Gujarat ATS arrested Pakistani spy गुजरात एटीएस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस भारत में एक पाकिस्तानी एजेंसी के लिए काम कर रहा था। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के संपर्क में रहे अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया गया है। इसके लिए पूरे गुजरात में छापेमारी चल रही है।

    Hero Image
    Gujarat ATS arrested Pakistani Spy गुजरात एटीएस ने पाक जासूस को पकड़ा।

    जेएनएन, अहमदाबाद। Gujarat ATS arrested Pakistani Spy गुजरात एटीएस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस भारत में एक पाकिस्तानी एजेंसी के लिए काम कर रहा था।

    एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के संपर्क में रहे अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया गया है। इसके लिए पूरे गुजरात में छापेमारी चल रही है।

    गुजरात से कनेक्शन की हो रही जांच

    जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी शख्स गुजरात में रह रहा था और आनंद से बाहर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। गुजराती जागरण से बातचीत में एटीएस ने बताया कि एटीएस की टीम ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गुजरात में भी उनके कनेक्शन को लेकर जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के जवान और अधिकारी थे निशाने पर

    गिरफ्तार किया गया जासूस के पास पैसे और सिम कार्ड भी मिले हैं। पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी के लिए काम करने वाला यह जासूस भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के फोन से छेड़छाड़ करता था।