गुजरात में राष्ट्र-विरोधी पोस्ट करने पर 14 लोगों पर मामला दर्ज, पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखी थी ये बात
गुजरात पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने वाले 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी के निर्देश पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। सूरत में दीपेन परमार को पहलगाम हमले से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया। वडोदरा और राजकोट के भाजपा पार्षदों की विवादास्पद पोस्ट ने भी चर्चा बटोरी।

पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात में इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले 14 व्यक्तियों के खिलाफ गुजरात पुलिस ने मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की है।
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ऐसे राष्ट्रविरोधी और घृणास्पद पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय ने इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्र विरोधी, नकारात्मक, गलत सूचना वाली पोस्टों पर भी नजर रखी तथा राज्य पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस बीच, राष्ट्र-विरोधी, जन-विरोधी और सैन्य-विरोधी पोस्ट करने के आरोप में 14 व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। जिसमें खेड़ा जिले में दो, भुज में दो, जामनगर, जूनागढ़, वापी, बनासकांठा, आणंद, अहमदाबाद, सूरत शहर, वडोदरा, पाटण और गोधरा जिलों में एक-एक एफआइआर के अलावा कुल 14 एफआइआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गई है।
पहलगाम आतंकवादी हमले से संबंधित एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने के आरोप में अमरौली पुलिस ने सूरत शहर के 40 वर्षीय व्यवसायी दीपेन परमार को गिरफ्तार किया है। दीपेन ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें संदेश था ''पहलगाम आतंकवादी हमला पूर्व नियोजित था और आतंकवादियों के नेता भारत में रहते हैं।''
240 सीट में तो इतना ही युद्ध देखने को मिलेगा
भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात के बीच वडोदरा व राजकोट महानगर पालिका में भाजपा के दो पार्षदों ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि 240 सीट में तो इतना ही युद्ध देखने को मिले, पूरा युद्ध देखना हो तो 400 सीट देना पड़ेगा।
वडोदरा महानगर पालिका में भाजपा की महिला पार्षद छाया खराड़ी एवं राजकोट महानगर पालिका में भाजपा पार्षद चेतन सुरेजा ने इंटरनेट मीडिया पर भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम को लेकर जारी प्रतिक्रिया के बीच एक विवादास्पद पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने युद्ध की तुलना 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम से करते हुए लिखा कि 240 सीट में तो इतना ही युद्ध देखने को मिलेगा, पूरा युद्ध देखना हो तो 400 सीट देना पड़ेगा।
राजकोट शहर भाजपा के अध्यक्ष ने पार्षद की पोस्ट का बचाव करते हुए बताया कि मजाक की भाषा में उन्होंने ऐसा लिख दिया, उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था।
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बाद बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या होगी कम? पढ़ें दोनों देशों के DGMO के बीच क्या हुई बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।