Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat के भावनगर में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर; एक महिला समते चार लोगों की मौत

    Updated: Mon, 12 May 2025 05:59 PM (IST)

    गुजरात के धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला और तीन पुरुषों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार में सवार लोग मूल रूप से भावनगर जिले के महुवा तालुका के रहने वाले हैं और फिलहाल अहमदाबाद के साइंस सिटी इलाके में रह रहे थे।

    Hero Image
    गुजरात के धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ।

    जेएनएन, भावनगर। गुजरात के धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला और तीन पुरुषों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो कार में सवार लोग मूल रूप से भावनगर जिले के महुवा तालुका के रहने वाले हैं और फिलहाल अहमदाबाद के साइंस सिटी इलाके में रह रहे थे। वहीं, किआ कार में सवार लोग भावनगर के पालीताणा के निवासी हैं। सभी घायलों और मृतकों को धधुका ट्रांसफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को भावनगर अस्पताल भेजा गया

    यह दुर्घटना उस समय हुई जब भावनगर से आ रही किआ कार और धोलेरा से भावनगर जा रही स्कॉर्पियो कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात जाम हो गया। धोलेरा पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया।

    108 एम्बुलेंस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए भावनगर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।