Gujarat: अवैध रूप से सीमा पार कर रहा पाकिस्तानी शख्स भुज में गिरफ्तार, मामले में पूछताछ जारी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को एक पाकिस्तानी शख्स को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले का रहने वाले 30 वर्षीय महबूब अली के तौर पर की गई है। फिलहाल मामले में गिरफ्तार शख्स से पूछताछ जारी है और उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है।
भुज, एएनआई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को एक पाकिस्तानी शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी शख्स अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय महबूब अली पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार किया गया है।
कब्जे से एक उल्लू बरामद
अधिकारियों को शख्स के पास से उल्लू से बरामद हुआ है। हालांकि, अब तक कि पूछताछ में पाकिस्तानी ने बताया है कि वह पक्षियों और केकड़ों को पकड़ने के लिए भारत आया था।
आरोपी शख्स से पूछताछ जारी
बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक, "23 सितंबर को, बीएसएफ के एक गश्ती दल ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध हरकत देखी। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहम्मद यूसुफ के बेटे महबूब अली के तौर पर हुई है, जो सिरानी, बदीन जिला, सिंध प्रांत का रहने वाला है।"
यह भी पढ़ें: Fire Breaks Out: गुजरात के वलसाड में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
यह भी पढ़ें: नर्मदा बांध से एक साथ 17 लाख क्यूसेक पानी छोडने पर उठे सवाल, भरुच, अंकलेश्वर में आई थी भयानक बाढ़
फिलहाल, मामले में आगे की जांच चल रही है और गिरफ्तार शख्स से पूछताछ जारी है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।