Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire Breaks Out: गुजरात के वलसाड में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    Fire Breaks Out In Humsafar Express गुजरात के वालसाड में शनिवार को एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। बताया गया कि ये ट्रेन तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलती है जिसके एक कोच में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस ने आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण बताया है।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 23 Sep 2023 04:27 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग। (फोटो- एएनआई)

    अहमदाबाद, एएनआई। Fire Breaks Out In Humsafar Express: गुजरात के वालसाड में शनिवार को एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। बताया गया कि ये ट्रेन तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलती है, जिसमें अचानक आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग

    जानकारी के अनुसार, गुजरात के वलसाड से शनिवार दोपहर को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई थी, जिसमें कुछ देर बाद ही आग लग गई। बताया गया कि आग जनरेटर कोच और उसके बगल की यात्री कार में लगी थी।

    यह भी पढ़ेंः नर्मदा बांध से एक साथ 17 लाख क्‍यूसेक पानी छोडने पर उठे सवाल, भरुच, अंकलेश्‍वर में आई थी भयानक बाढ़

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन रोक दी गई और सभी यात्री उतर गए। उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    एक रेलवे अधिकारी ने कहा

    तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस में दोपहर दो बजे के आसपास वलसाड स्टेशन से सूरत की ओर रवाना होने के तुरंत बाद आग लग गई।

    आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप

    पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट का बताया है। उन्होंने कहा कि शार्ट सर्किट के कारण पावर कोच में आग की लपटें उठीं और बगल के बी1 कोच तक फैल गईं। आग पर नियंत्रण पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने की खबर फैलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।

    यह भी पढ़ेंः गुजरात हाई कोर्ट ने मां की महिमा का किया वर्णन, न्यायाधीश ने स्कंद पुराण का दिया उदाहरण