Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सात जन्मों तक साथ देने का वादा... जमानत पाकर भी पत्नी के लिए जेल में रुके आप विधायक

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:45 PM (IST)

    सरकारी कार्य में बाधा डालने और हवाई फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा जमानत होने के बावजूद डेडियापाडा की ...और पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। सरकारी कार्य में बाधा डालने और हवाई फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा जमानत होने के बावजूद डेडियापाडा की जेल में बंद अपनी पत्नी का साथ देने के लिए जेल में रुके हैं। आप ने उन्हें भरुच से लोकसभा का उम्मीदवार भी घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के लिए जेल में रुके रहे आप विधायक

    आप के महाराष्ट्र प्रभारी एवं वकील गोपाल इटालिया की दलीलों के बाद डेडियापाडा कोर्ट ने गत सोमवार को वसावा को सशर्त जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बावजूद आप नेता की ओर से कोर्ट की औपचारिकता पूरी नहीं की गई और उसी जेल में बंद अपनी पत्नी शकुंतला के साथ रहने का निर्णय किया।

    यह भी पढ़ेंः Gujarat: AAP विधायक चैतर वसावा ने किया सरेंडर, वीडियो जारी कर कहा- 'मुझे फंसाने की साजिश हो रही'

    किस आरोप में जेल गए आप विधायक?

    पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम सरवैया ने बताया कि नर्मदा जिले की डेडियापाडा टाउन पुलिस थाने में गत दो नवंबर को चैतर वसावा, उनकी पत्नी शकुंतला, उनके निजी सहायक व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन सभी के खिलाफ 30 अक्टूबर को वनकर्मियों के साथ मारपीट तथा हवाई फायरिंग की घटना के मामले में केस दर्ज किया गया था।