Gujarat: AAP विधायक चैतर वसावा ने किया सरेंडर, वीडियो जारी कर कहा- 'मुझे फंसाने की साजिश हो रही'
AAP कैडर चैतर वसावा ने आज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है। खास बात यह है कि चैतर वसावा फॉरेस्टर की पिटाई के बाद से फरार था। इसके बाद हाई कोर्ट ...और पढ़ें
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद (गुजरात)। AAP कैडर चैतर वसावा ने आज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है। खास बात यह है कि चैतर वसावा फॉरेस्टर की पिटाई के बाद से फरार था। इसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद आखिरकार चैतर वसावा ने पुलिस के सामने पेश होने का फैसला किया है।
इससे पहले चैतर वसावा ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को झूठे मुकदमे बनाकर परेशान किया जा रहा है और मुझे फंसाने की साजिश हो रही है।
पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले चैतर वसावा ने वीडियो जारी कर कहा, मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। आज हम उस मामले को लेकर पुलिस के सामने पेश होने जा रहे हैं। मैं एक महीने तक आपकी सेवा न कर पाने के लिए क्षमा चाहता हूँ।
उन्होंने आगे कहा, मेरे विधायक बनने के बाद बीजेपी के लोगों ने मेरा काम देखा और यह कहते हुए मेरा विधायक पद रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की कि मैं गलत तरीके से चुना गया हूं। जो केस हाल तक चला और मैं बरी हो गया। मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है।
चैतर वसावा ने आगे कहा, आप सभी जानते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मुझे इसी तरह चुनाव से पहले गिरफ्तार किया गया था और लोकसभा चुनाव खत्म हुए और तीसरे दिन मुझे रिहा कर दिया गया। उसी तरह इस बार भी मुझे फंसाने की साजिश रची गयी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।