Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat: AAP विधायक चैतर वसावा ने किया सरेंडर, वीडियो जारी कर कहा- 'मुझे फंसाने की साजिश हो रही'

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 12:40 PM (IST)

    AAP कैडर चैतर वसावा ने आज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है। खास बात यह है कि चैतर वसावा फॉरेस्टर की पिटाई के बाद से फरार था। इसके बाद हाई कोर्ट ...और पढ़ें

    Gujarat: AAP विधायक चैतर वसावा ने किया सरेंडर,

    डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद (गुजरात)। AAP कैडर चैतर वसावा ने आज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है। खास बात यह है कि चैतर वसावा फॉरेस्टर की पिटाई के बाद से फरार था। इसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद आखिरकार चैतर वसावा ने पुलिस के सामने पेश होने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले चैतर वसावा ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को झूठे मुकदमे बनाकर परेशान किया जा रहा है और मुझे फंसाने की साजिश हो रही है।

    पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले चैतर वसावा ने वीडियो जारी कर कहा, मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। आज हम उस मामले को लेकर पुलिस के सामने पेश होने जा रहे हैं। मैं एक महीने तक आपकी सेवा न कर पाने के लिए क्षमा चाहता हूँ।

    उन्होंने आगे कहा, मेरे विधायक बनने के बाद बीजेपी के लोगों ने मेरा काम देखा और यह कहते हुए मेरा विधायक पद रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की कि मैं गलत तरीके से चुना गया हूं। जो केस हाल तक चला और मैं बरी हो गया। मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है।

    चैतर वसावा ने आगे कहा, आप सभी जानते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मुझे इसी तरह चुनाव से पहले गिरफ्तार किया गया था और लोकसभा चुनाव खत्म हुए और तीसरे दिन मुझे रिहा कर दिया गया। उसी तरह इस बार भी मुझे फंसाने की साजिश रची गयी है।

    यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी ललित झा ने "अपना विवरण गुप्त रखा", NGO संस्थापक ने किया दावा


    यह भी पढ़ें- Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन राज्यसभा से निलंबित