Move to Jagran APP

Parliament Session 2023 Live: संसद में सुरक्षा की चूक के मामले पर सदन में हंगामा, कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसद निलंबित

Parliament Winter Session 2023 Live Updates संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है। आज शीतकालीन सत्र में कुछ नए बिल भी पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही लोकसभा में नए क्रिमिनल बिल पर भी बहस होगी। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को फिलहाल 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसद परिसर में हुई बुधवार को हुई चूक को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghPublished: Thu, 14 Dec 2023 09:41 AM (IST)Updated: Thu, 14 Dec 2023 02:36 PM (IST)
Parliament Winter Session 2023 Live Updates: आज शीतकालीन सत्र का 11वां दिन (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2023) का 11वां दिन है। बीते बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक होने के बाद काफी हंगामा हुआ था। 

loksabha election banner

आज कई बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। वहीं, राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर से जुड़ा बिल पेश करेंगे। 

Live Updates: 

  • लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
  • विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
  • सभी ने इस घटना की निंदा की है। स्पीकर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हमें इस बारे में सावधान रहना होगा कि हम किसके पास जारी करते हैं: राजनाथ सिंह
  • संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर राजनाथ सिंह ने बयान दिया है।
  • विपक्षी दल आज संसद के दोनों सदनों में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाएंगे। 
  • संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई।
  • राज्यसभा ने "अपमानजनक कदाचार" के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को किया निलंबित।
  • कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि गैस जहरीली भी हो सकती थी।
  • सुरक्षा व्यवस्था में चूक के मामले को लेकर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक हुई या फिर और अधिक स्तर की सुरक्षा की जरूरत है, इस मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
  • सुरक्षा उल्लंघन को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पांच लोकसभा सांसद निलंबित 

संसद की चूक के मामले पर सदन में आज जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्षी सासंदों ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच गुरुवार को कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसद निलंबित किए गए। टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को "अनियमित आचरण" के लिए शेष सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।

Parliament Security Breach Incident: सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि बुधवार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सांसदों की सुरक्षा से संबंधित एक गंभीर घटना थी।

सुरक्षा उल्लंघन को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाने के बाद लोकसभा ने पांच कांग्रेस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। 

Parliament Security Breach Incident: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर कहा, कल की घटना पूरे देश ने देखी...हर दिन देश की सुरक्षा, शक्ति और विकास की बातें होती हैं...लेकिन अंदर ही अंदर सुरक्षा खोखली है। क्या इससे प्रधानमंत्री को कोई सरोकार नहीं है?...लोग कहेंगे 'मोदी मतलब मुश्किल है।

Parliament Winter Session: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुए उल्लंघन पर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि इस मामले में सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती कदम उठाए हैं और छह में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या सुरक्षा में किसी तरह की चूक हुई या फिर और अधिक स्तर की सुरक्षा की जरूरत है, इस मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जहां सभी सांसद एक साथ मिलकर स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करेंगे और सुझाव मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार इस तरह के मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और जो भी जिम्मेदार होगा उसे सजा होगी। हाल ही में चुनावों में अपनी हार को देखकर विपक्ष निश्चित रूप से इसे मुद्दा बनाएगा।

Parliament Winter Session 2023 Live: 13 दिसंबर को सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। आप इस मुद्दे को कुछ उत्साही युवाओं के विरोध के रूप में नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। सौभाग्य से उन कनस्तरों में सिर्फ अक्रिय गैस थी, लेकिन जहरीली गैस भी हो सकती थी।

Parliament Session 2023 Live: राज्यसभा ने "अपमानजनक कदाचार" के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया।

राज्यसभा के सभापति के अनुसार, डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की क्योंकि विपक्ष ने कल की सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया था।

Parliament security breach Delhi Police: UAPA के तहत हुए आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 186, 353, 120B, 34 और 16 UAPA एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी करीब 9 महीने पहली इसी साल मार्च में चंडीगढ़ एयरपोर्ट के पास किसानों के प्रोटेस्ट में भी मिले थे। किसानों ने अपने मुद्दों को लेकर एयरपोर्ट का रोड ब्लॉक किया हुआ था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों को 2 बजे पेश किया जा सकता है।

Parliament security breach: विजिटर्स पर लगी रोक, लगेगा बॉडी स्कैनर

लोकसभा में बुधवार को हुए हमले के बाद संसद भवन परिसर में प्रवेश के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल में बदलाव किए गए हैं। नए बदलाव के अनुसार विजिटर का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है। मुख्य द्वार का उपयोग अब केवल सांसद ही करेंगे; मीडिया और स्टाफ सदस्य एक अलग गेट का उपयोग करेंगे। जब विजिटर के पास फिर से शुरू हो जाएंगे, तो वे एक अलग गेट का भी उपयोग करेंगे। वर्तमान में, जांच के चार स्तर हैं - रिसेप्शन से लेकर विजिटर गैलरी तक और इनमें पैट-डाउन और मेटल डिटेक्टर शामिल हैं। अब हवाईअड्डों की तरह यहां भी बॉडी स्कैनर लगाने की तैयारी है। बुधवार की तरह घुसपैठ को रोकने के लिए दर्शक दीर्घा में कांच का आवरण भी होगा।

Parliament Winter Session Live: अमित शाह राज्यसभा में केंद्रशासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक करेंगे पेश करेंगे

आज संसद के 11वें दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश करेंगे।

केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पुडुचेरी विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान करता है। यह कानून मंगलवार को लोकसभा में पारित हो चुका है।

जारी एजेंडे के अनुसार, गृह मंत्री जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 भी पेश करेंगे, जिसमें महिलाओं के लिए जम्मू और कश्मीर विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है। यह कानून मंगलवार को लोकसभा में पारित हो चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.