Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujrat Election 2022: बहु ने ससुर पर साधा निशाना; कहा- जो अपने खून का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा

    रिवाबा भाजपा के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं। उनकी ननद नैनाबा शहर कांग्रेस की पदाधिकारी हैं और अपनी ही भाभी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रही हैं। रिवाबा व नैनाबा के बीच तनातनी का असर नैना व रविंद्र के रिश्तों पर भी साफ देखा जा सकता है।

    By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 19 Nov 2022 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा भाजपा के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं।

    अहमदाबाद, जेएनएन। भाजपा के पूर्व सांसद प्रभात सिंह चौहान कांग्रेस में शामिल होकर गोधरा कालोल सीट से चुनाव लड रहे हैं। उनकी पुत्रवधू एवं भाजपा की पूर्व विधायक सुमन चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान अपने ही ससुर के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा कि जो अपने खून का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाभी के खिलाफ प्रचार कर रही ननद

    क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा भाजपा के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं। उनकी ननद नैनाबा शहर कांग्रेस की पदाधिकारी हैं और अपनी ही भाभी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रही हैं। रिवाबा व नैनाबा के बीच तनातनी का असर नैना व भाई रविंद्र के रिश्तों पर भी साफ देखा जा सकता है, वैसे सार्वजनिक स्थल पर इन दोनों भाई बहन को बातचीत या बहस करते तो नहीं देखा गया।

    अल्पेश के साथ ऐसा क्यों होता है

    पूर्व विधायक एवं ओबीसी समाज के दिग्गज नेता कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गये लेकिन दुबारा विधानसभा नहीं पहुंच सके। राधनपुर से उपचुनाव में हार के बाद अब गांधीनगर दक्षिण से भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। गांधीनगर ओबीसी समाज अब अल्पेश को बाहरी बताकर विरोध करने लगा है।

    Video: Gujarat Election 2022: Congress की दूसरी लिस्ट जारी, 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित

    एआईएमआईएम का प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

    अहमदाबाद की बापूनगर सीट से एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड रहे शाहनवाज खान पठान ने अपना नामांकन वापस लिया है , वे कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मतसिंह पटेल के समर्थन में आ गये तथा कांग्रेस में शामिल हो गये। हिम्मतसिंह बापूनगर से विधायक हैं तथा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

    ये भी पढ़ें: Gujarat में किला मजबूत करने में लगे हैं BJP-कांग्रेस, OBC व पाटीदार पर हुए मेहरबान

    Gujarat Election 2022: एक रुपये के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचा दिहाड़ी मजदूर