Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhupat Bhayani Resign: गुजरात में AAP को बड़ा झटका, विसावदर से निर्वाचित भूपत भयानी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 11:31 AM (IST)

    Bhupat Bhayani Resign विधानसभा में अपना इस्तीफा देने पहुंचे भूपत भयानी (Bhupat Bhayani) ने कहा कि मैं एक राष्ट्रवादी व्यक्ति हूं। जबकि आम आदमी पार्टी कोई राष्ट्रवादी पार्टी नहीं है। मैं लोगों के हित में काम करना चाहता हूं। मैं पहले भी बीजेपी में था। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

    Hero Image
    भूपत भयानी ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा (फोटो- गुजराती जागरण)

    डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद। Bhupat Bhayani Resign: पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीतकर शानदार शुरुआत की थी। जिसके बाद पार्टी की नजर अगले लोकसभा चुनाव पर थी। ऐसे में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिसमें विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुने गए विधायक भूपत भयानी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में अपना इस्तीफा देने पहुंचे भूपत भयानी ने कहा कि मैं एक राष्ट्रवादी व्यक्ति हूं। जबकि आम आदमी पार्टी कोई राष्ट्रवादी पार्टी नहीं है। मैं लोगों के हित में काम करना चाहता हूं। मैं पहले भी बीजेपी में था। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

    बताया जा रहा है कि विसावदर सीट से चुने गए आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पिछले साल भी भूपत भयानी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थीं।

    भूपत भयानी ने बीजेपी में शामिल होने का दिया साफ संकेत

    सूत्रों ने दैनिक जागरण समूह की गुजराती वेबसाइट गुजराती जागरण को बताया कि हाल ही में भेसन में आप कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई थी जिसमें भूपत भयानी ने बीजेपी में शामिल होने का साफ संकेत दिया था।

    बता दें कि सौराष्ट्र की विसावदर सीट पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की पारंपरिक सीट मानी जाती है। केशुभाई पटेल के बाद हर्षद रिबदिया इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए और विधानसभा पहुंचे। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हर्षद रिबदिया ने कांग्रेस से नाता तोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया और चुनाव मैदान में उतर गए।

    यह भी पढ़ें- Gujarat: कांग्रेस नेता को फर्जी तस्वीरें शेयर करना पड़ा भारी, अब खानी पड़ेगी हवालात की हवा; राम मंदिर के पुजारी से जुड़ा है मामला