Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: कांग्रेस नेता को फर्जी तस्वीरें शेयर करना पड़ा भारी, अब खानी पड़ेगी हवालात की हवा; राम मंदिर के पुजारी से जुड़ा है मामला

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Gujarat अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर साझा करने के आरोप में गुजरात के कांग्रेस नेता हितेंद्र पीथडिया को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के स्थानीय नेता वैभव मकवाना की शिकायत के आधार पर अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वेजलपुर क्षेत्र निवासी पीथडिया को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    Gujarat: कांग्रेस नेता को फर्जी तस्वीरें शेयर करना पड़ा भारी, अब खानी पड़ेगी हवालात की हवा

    पीटीआई, अहमदाबाद। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर साझा करने के आरोप में गुजरात के कांग्रेस नेता हितेंद्र पीथडिया को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश कांग्रेस की वेबसाइट के अनुसार, पीथडिया पार्टी की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर के पुजारी के रूप में किया गया नियुक्त

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के स्थानीय नेता वैभव मकवाना की शिकायत के आधार पर अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वेजलपुर क्षेत्र निवासी पीथडिया को गिरफ्तार किया। साइबर अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अजीत राजियन ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। शिकायत में कहा गया है कि पीथडिया ने एक्स पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा की। इसमें उन्होंने दावा किया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति मोहित पांडे है, जिसे हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

    अश्लील तस्वीर की थी साझा

    प्राथमिकी में कहा गया है कि जब पोस्ट में दावे की जांच की गई तो पाया गया कि पोस्ट जानबूझकर पांडे जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर का उपयोग कर बनाई गई थी। इस फर्जी पोस्ट को संतों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से साझा किया गया था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित ने एक महिला की जानकारी के बिना और यह जानते हुए भी कि इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा, उसकी अश्लील तस्वीर साझा की।

    यह भी पढ़ें- Mohan Yadav: CM के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हुई तेज, 24 घंटे में सजाया मोतीलाल नेहरू स्टेडियम; सुरक्षा के इंतजाम की हुई जांच

    यह भी पढ़ें- VIDEO: 'मैंने मुख्यमंत्री जी से एक मांग की है', CM की कुर्सी जाने के बाद छलका शिवराज सिंह का दर्द