Gujarat Lok Sabha Election Results 2024: गुजरात की वो इकलौती सीट जहां कांग्रेस खोलने जा रही खाता, 10 साल बाद बीजेपी के गढ़ में दिखेगा 'पंजे' का दम
बनासकांठा बीजेपी (Geniben Thakor ) का गढ़ रहा है। 2019 में बीजेपी के परबतभाई पटेल ने कांग्रेस के पार्थी भटोल को 368000 वोटों से हराकर यह सीट जीती थी। ...और पढ़ें

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Lok Sabha Election Results 2024: गुजरात के बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती के साथ ही रोमांच बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस की जेनीबेन ठाकोर 65,88,47 वोटों के साथ आगे चल रही हैं।
वहीं, भाजपा की रेखा चौधरी 62,56,10 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात के बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम लोकसभा चुनाव परिणाम आना अभी बाकी है, क्योंकि अभी वोटों की गिनती जारी है। बता दें कि इस सीट पर भाजपा को झटका लगता नजर आ रहा है क्योंकि एक दशक बाद कांग्रेस इस सीट पर अपना खाता खोलने जा रही है। ECI की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस की जेनीबेन ठाकोर 67,13,38 वोटों से लीड कर रही है।
बनासकांठा बीजेपी का गढ़, फिर ये क्या हुआ?
जानकारी के लिए बता दें कि बनासकांठा बीजेपी का गढ़ रहा है। 2019 में बीजेपी के परबतभाई पटेल ने कांग्रेस के पार्थी भटोल को 368000 वोटों से हराकर यह सीट जीती थी। 2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया था।
जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ और ठाकोर समुदाय के समर्थन से जेनीबेन को यह जीत हासिल होती दिख रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस कोई भी सीट जीतने में विफल रही। 2009 में कांग्रेस ने गुजरात में 26 में से 11 और भाजपा ने 14 सीटें जीती थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।