Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने पुरानी शराब से की विपक्षी गठबंधन की तुलना, कहा- I.N.D.I.A भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं का एक समूह

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 03:44 PM (IST)

    शाह ने इसी विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा यूपीए और कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं का एक समूह है। उन्होंने अब अपना नाम बदल लिया है है ना? लेकिन आपको उन्हें यूपीए के रूप में संदर्भित करना होगा...उन लोगों को कौन वोट देगा जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है?

    Hero Image
    अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए इसकी तुलना "पुरानी बोतल में पुरानी शराब" से की।

    मनसा, पीटीआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (13 अगस्त) को विपक्ष पर जमकर बरसे। गुजरात के गांधीनगर जिले के मनसा शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला रखने के बाद गृह मंत्री ने एक सभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए इसकी तुलना "पुरानी बोतल में पुरानी शराब" से की। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह गठबंधन 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं का एक समूह है।

    अमित शाह ने किया विपक्षी कांग्रेस पर हमला

    अमित शाह ने विपक्षी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासन के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से आगे नहीं बढ़ी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक झटके में 5वें स्थान पर पहुंचा दिया।

    आपको मालूम हो कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों का एक समूह भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के बैनर तले एक साथ आया है।

    समूह में शामिल नेताओं ने किया है 12 लाख करोड़ का घोटाला : शाह

    शाह ने इसी विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 

    यूपीए और कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं का एक समूह है। उन्होंने अब अपना नाम बदल लिया है, है ना? लेकिन आपको उन्हें यूपीए के रूप में संदर्भित करना होगा...उन लोगों को कौन वोट देगा, जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है?

    केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,

    क्या आपने कहावत नहीं सुनी है.. 'नई बोतल में पुरानी शराब', लेकिन यहां बोतल और शराब दोनों पुरानी हैं। इसलिए, धोखा मत खाइए। पीएम मोदी के नेतृत्व में, भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।'

    हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता : शाह

    शाह ने आगे कहा कि हममें से कई लोगों ने देश की आजादी का संघर्ष नहीं देखा है और हमें देश के लिए मरने का अवसर नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि अगर वे वहां होते तो देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर देते। हमें देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता।

    उन्होंने कहा कि आइए हम अपने घर से ऐसे पांच बच्चे पैदा करें, जो देशभक्ति से कूट-कूट कर भरे हों, जिनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित हो।