Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: 9वीं के छात्र का हॉस्टल में यौन शोषण, नाबालिग हैं पांचों आरोपी; वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:30 AM (IST)

    गुजरात के धंधुका जिले में एक स्कूल के छात्रावास में रहने वाले पांच नाबालिग छात्रों को कक्षा 9 के एक छात्र के साथ शारीरिक और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया है। घटना का एक विचलित करने वाला वीडियो फेसबुक पर वायरल होने के बाद रविवार को एफआईआर दर्ज की गई। कथित तौर पर छात्रों में से एक ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।

    Hero Image
    यौन शोषण करते हुए वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं आरोपी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अहमदाबाद जिले के धंधुका स्थित एक हॉस्टल में कक्षा नौ के छात्र का यौन शोषण करने के साथ ही प्रताड़ित करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों की उम्र 16 से 18 वर्ष है। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि पुलिस को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो मिला। इसमें पांच स्कूली छात्र एक जूनियर छात्र को हॉस्टल में ले जाकर यौन शोषण करते हुए वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।

    वयस्क मानकर हो सकती है कार्रवाई

    पुलिस ने इसकी जानकारी स्वयं पीड़ित के स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से भी इस मामले में पूछताछ कर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि हॉस्टल में इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड के समक्ष पांचों नाबालिग आरोपियों को वयस्क मानकर कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ाने पर बोर्ड को फैसला करना है।

    पीड़ित को बाल कल्याण समिति के माध्यम से सहायता के साथ ही परामर्श दिया जा रहा है। उसे मुआवजा देने के लिए भी कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: लड़की बनकर अश्लील चैटिंग करता था शिक्षक, ब्लैकमेलिंग कर छात्र से किया दुष्कर्म

    comedy show banner
    comedy show banner