Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की बनकर अश्लील चैटिंग करता था शिक्षक, ब्लैकमेलिंग कर छात्र से किया दुष्कर्म

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र में कैटफिशिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक ने पहले लड़की की फेक प्रोफाइल बनाकर अपने ही छात्र से अश्लील चैटिंग शुरू की इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके यौन शोषण किया। साइबर दुनिया में इसे कैटफिशिंग अपराध कहते हैं। पुलिस ने यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो का आदान-प्रदान करते थे दोनों (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, मुंबई। महाराष्ट्र में 9वीं कक्षा का एक छात्र कैटफिशिंग का शिकार हो गया। पीड़ित छात्र के कोचिंग क्लास के शिक्षक ने इंटरनेट मीडिया पर खुद को महिला बताकर एक फर्जी प्रोफाइल बनाया और छात्र के साथ अश्लील बातचीत शुरू की और उससे उसका नग्न वीडियो प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आरोपी शिक्षक ने छात्र को वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी शिक्षक द्वारा छात्र का बार-बार यौन शोषण किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरे कॉलोनी पुलिस ने 22 वर्षीय कोचिंग क्लास के शिक्षक को छात्र को ब्लैकमेल करने और उसका यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

    दोनों के बीच होने लगी अश्लील बातचीत

    पीड़ित लड़का, उसकी छोटी बहन और कई अन्य छात्र आरोपी की कक्षाओं में कोचिंग के लिए जाते थे। पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले पीड़ित को इंस्टाग्राम पर एक लड़की का मैसेज मिला, जिसने बातचीत शुरू की। उसकी प्रोफाइल से प्रभावित होकर लड़के ने उससे चैट करना शुरू कर दिया।

    इस दौरान लड़की की ओर से आकर्षक तस्वीरें और अश्लील संदेश मिलने लगे। इंस्टाग्राम पर दोनों अश्लील वीडियो आदान-प्रदान करना शुरू कर दिए। एक दिन कथित लड़की ने लड़के को अपनी शिक्षिका के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बनाने और भेजने को कहा।

    शिक्षक ने ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

    • इसके अगले दिन कोचिंग शिक्षक ने छात्र से कहा कि उसे पता चला है कि तुम एक लड़की से चैट कर रहे हो और गंदे वीडियो भेज रहे हो, तो लड़का हिचकिचाने लगा। आरोपी शिक्षिक ने यह बात उसकी मां को बताने की धमकी देकर यौन संबंध बनाने की मांग की, जिससे पीड़ित छात्र डर गया।
    • छात्र को ब्लैकमेल कर शिक्षक ने कई बार दुष्कर्म किया। हाल ही में पीड़ित को शक हुआ और उसने अपने शिक्षक के मोबाइल फोन में वो सारे वीडियो देखे, जो उसने इंस्टाग्राम पर लड़की को भेजे थे। उसे समझने में देर नहीं लगी कि इंटरनेट मीडिया पर मौजूद वो लड़की ही शिक्षक है, जिससे वो बात करता था और वीडियो भेजता था।
    • साइबर दुनिया में इसे कैटफिशिंग अपराध कहते हैं। कैटफिशिंग दूसरों को धोखा देने के लिए फर्जी ऑनलाइन पहचान बनाने का काम है। इसका इस्तेमाल आम तौर पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेल या पीड़ितों को धोखे से रोमांटिक रिश्तों में फंसाने के लिए किया जाता है। यहां पीड़ित के शिक्षक ने लड़की बनकर फर्जी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल बनाई और लड़के को फंसाया।

    यह भी पढ़ें: कॉलेज से लौट रही B.Tech छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने दिया घटना को अंजाम; चारों आरोपित फरार