Ahmedabad: अहमदाबाद में पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद, चाकू से हमला कर पिता-पूत्र को उतारा मौत के घाट; एक गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिवाली उत्सव के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक समूह ने दूसरे समूह पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति और उसके 18 साल के बेटे की मौत हो गई। एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने ऑटो रिक्शा चालक 44 साल के विजय शंकर बंशीलाल और उनके बेटे धीरेंद्र सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी।
अहमदाबाद, पीटीआई। गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिवाली उत्सव के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक समूह ने दूसरे समूह पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति और उसके 18 साल के बेटे की मौत हो गई। वहीं, उसका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे अहमदाबाद शहर के रामोल इलाके में एक आवासीय सोसायटी में हुई।
हमले में दो लोगों की मौत
रामोल पुलिस थाना के एक अधिकारी ने एफआईआर के हवाले से बताया कि आरोपी ने ऑटो रिक्शा चालक 44 साल के विजय शंकर बंशीलाल और उनके बेटे धीरेंद्र सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बंशीलाल का 17 वर्षीय भतीजा आरोपी के हमले के दौरान दोनों पीड़ितों को बचाते समय घायल हो गया।
क्या है मामला?
अधिकारी ने बताया कि बंशीलाल की पत्नी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बंशीलाल, उनकी पत्नी, बेटा और भतीजा लोगों की चीख-पुकार सुनकर अपने घर से बाहर निकले को आरोपी ने पहले के झगड़े को याद कर सभी को गाली देना शुरू कर दिया।
अधिकारी के मुताबिक, झगड़ा उस समय और घातक हो गया, जब आरोपियों में से एक दीपक मराठी ने एक के पेट में चाकू मार दिया। इस दौरान बंशीलाल ने अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो समूह के अन्य लोगों ने उस पर भी तबातोड़ चार बार चाकू से हमला कर दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़ितों को कुछ लोगों ने एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।