गुजरात ATS ने की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को पकड़ा; कोस्ट गार्ड की सूचनाएं भेज रहा था PAK
गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि द्वारका जिले में गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों से ATS पूछताछ कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये जासूस कोस्ट गार्ड की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा है। फिलहाल ATS कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

जागरण राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। देवभूमि द्वारका जिले में गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों को द्वारका से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से विशेष पूछताछ की गयी है। इस मामले में अभी भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह खुलासा हुआ है कि यह जासूस कोस्ट गार्ड की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात एटीएस प्रमुख दीपेन भद्रन और उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर देवभूमि द्वारका में एक गुप्त अभियान चलाया और पाकिस्तानी जासूस को पकड़ लिया। देवभूमि द्वारका में रहने वाले दीपेश गोहिल नाम के शख्स को एटीएस ने उठाया है।
शुरुआती पूछताछ और जांच से पता चला है कि दीपेश गोहिल पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी के लिए काम कर रहा था। दीपेश भारतीय जल सीमा में गश्त करने वाले तटरक्षक जहाजों की गतिविधि जानता था और इस गतिविधि की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजता था।
गुजरात एटीएस की टीम ने दीपेश से विशेष पूछताछ शुरू कर दी है। दीपेश कैसे पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों के संपर्क में आया और कब से देश विरोधी गतिविधियां कर रहा था। इस जानकारी के लिए उन्हें पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी द्वारा जासूसी के लिए भुगतान किया गया था। समेत कई मुद्दों पर जांच केंद्रित की गई है। दीपेश के हनी ट्रैप में फंसने का भी संदेह जताया जा रहा है। उस दिशा में जांच भी करायी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।