गुजरात से पकड़ा गया सीरियल किलर, 25 दिन में की 5 हत्याएं; बोला- 'कई राज्यों में कर चुका हूं ये काम'
गुजरात में 19 वर्षीय एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में एक आरोपी राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी राहुल ने एक महीने से भी कम समय में विभिन्न राज्यों में कम से कम चार अन्य हत्याएं की हैं।
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से कई नए खुलासे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने एक महीने से भी कम समय में विभिन्न राज्यों में कम से कम चार अन्य हत्याएं की हैं, जिनमें से अधिकतर हत्याएं ट्रेनों में की गई हैं।
हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। इसके लिए विभिन्न राज्यों की पुलिस इकाइयों द्वारा व्यापक तलाशी ली गई थी और गुजरात के कई जिलों में कम से कम 2,000 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी।
#WATCH | Gujarat: Valsad SP Karanraj Vaghela, says "Under Pardi Police Station area, on the evening of 14th November, a girl was brought to a hospital in suspicious condition...Forensic postmortem was conducted and according to the report, a case of rape and murder was… pic.twitter.com/XHRM4gXAUZ
— ANI (@ANI) November 27, 2024
आरोपी राहुल ने कबूल की 4 अन्य हत्याएं
पुलिस ने बताया कि आरोपी कक्षा 5वीं की पढ़ाई छोड़ चुका है और उसने अपराध कबूल कर लिया है। वह जब भी अकेला पाता तो लोगों को लूटता और उनकी हत्या करता था। वह महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता था, खासकर दिव्यांग यात्रियों के लिए बने डिब्बों में। उसे पकड़ना मुश्किल था क्योंकि वह घूमता रहता था और ज्यादातर रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सोता था।
आरोपी बदलता रहता था अपना ठिकाना
पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने कहा, स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में उसे रविवार रात को गिरफ्तार किया गया। जाट ने बहुत यात्रा की और अपना ठिकाना बदलता रहा। हमें पता चला है कि वह कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार मामलों में शामिल है।
वलसाड जिला पुलिस ने जब महिला की हत्या की जांच शुरू की तो अलमारी से कंकाल बरामद हुए। महिला का शव 14 नवंबर को उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास मिला था। फोरेंसिक जांच में पता चला कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था।
हत्या के बाद खाने का उठा रहा था लुफ्त
पुलिस ने बताया कि कई टीमें गठित की गईं, जिसके बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। उसने वही कपड़े पहने हुए थे जो उस इलाके से बरामद किए गए थे, जहां महिला का शव मिला था। सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन पर जट को इस खौफनाक अपराध को अंजाम देने के बाद कुछ खाते हुए भी देखा गया था।
एसपी ने कहा, वह यहां एक होटल से अपना वेतन लेने आया था, जहां वह काम करता था और अपनी यात्रा के दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। घटना के समय महिला ट्यूशन से घर लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि जाट ने महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या करने से पहले और बाद में चार अन्य हत्याएं कीं।
गिरफ्तारी से एक दिन पहले की थी एक और हत्या
अपनी गिरफ़्तारी से ठीक एक दिन पहले, आरोपी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला को लूटा और उसकी हत्या कर दी। अक्टूबर में, उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। बाद में, उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उस पर कर्नाटक के मुल्की में एक ट्रेन यात्री की हत्या का भी आरोप है।
जब आरोपी की तस्वीर कैदियों के राष्ट्रीय डाटाबेस में देखी गई, तो पुलिस को पता चला कि उसे इस वर्ष के शुरू में जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था, जहां वह डकैती के एक मामले में बंद था।
पुलिस ने बताया कि जाट के पिता की मौत हो चुकी है और उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है। कक्षा 5 में पढ़ाई छोड़ने के बाद, वह राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूटपाट की विभिन्न वारदातों में शामिल हो गया। उसके खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।