Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में केरल आएंगे Lionel Messi, खेलेंगे फ्रेंडली मैच: खेल मंत्री ने लगा दी मुहर

    फुटबॉल फैंस के लिए गुड न्‍यूज है। केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहमान ने शनिवार को पुष्टि की कि फुटबॉल सुपरस्टार लियोन मेसी समेत अर्जेंटीना की टीम इस साल नवंबर में केरल में दोस्ताना मैच खेलने आएगी। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) ने इंटरनेट मीडिया पर घोषणा की कि मैनेजर लियोनेल स्कालोनी की अर्जेंटीना टीम अंगोला के लुआंडा और केरल में दोस्ताना मैच खेलेगी।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:36 PM (IST)
    Hero Image
    केरल में खेला जाएगा मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     तिरूअनंतपुरम, पीटीआई: केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहमान ने शनिवार को पुष्टि की कि फुटबॉल सुपरस्टार लियोन मेसी समेत अर्जेंटीना की टीम इस साल नवंबर में केरल में दोस्ताना मैच खेलने आएगी। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) ने इंटरनेट मीडिया पर घोषणा की कि मैनेजर लियोनेल स्कालोनी की अर्जेंटीना टीम अंगोला के लुआंडा और केरल में दोस्ताना मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद केरल के खेलमंत्री ने बताया कि केरल ने एएफए से मैच इस साल अक्टूबर या नवंबर में खेलने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि पहले एएफए 2026 में ये मैच खेलना चाहता था। हमने उनसे अनुरोध किया कि केरल में मैच इसी साल खेले। अब एएफए ने इसकी पुष्टि कर दी है। हम 2022 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम को यहां लाना चाहते थे।

    अब्दुरहमान ने कहा कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को केरल लाने के लिए काफी मेहनत की गई है। हमने बाकी बंदोबस्त पर काम शुरू कर दिया है और जल्दी ही मुख्यमंत्री से इसके ब्यौरे पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों फुटबालप्रेमियों को इस मैच का बेताबी से इंतजार है। उन्होंने कहा कि हमारा इरादा प्रशंसकों को मेस्सी को केरल में खेलते देखने का मौका देने का है।

    उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक ने इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है और सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विरोधी टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम फीफा की शीर्ष 50 में से एक टीम चुनेंगे। कई टीमों ने हमसे संपर्क किया है। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम भी आना चाहती है और हमारा उनके साथ खेल आदान प्रदान का करार भी है। तीन चार और टीमों ने भी संपर्क किया है।

    यह भी पढ़ें- भारत दौरे पर आएंगे लियोनेल मेसी, दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और शाहरुख खान के साथ खेलेंगे पैडल मैच

    यह भी पढ़ें- Leagues Cup: लुईस सुआरेज ने नहीं खलने दी लियोन मेसी की कमी, इंटर मियामी ने मेक्सिको के क्‍लब को दी मात