भारत दौरे पर आएंगे लियोनेल मेसी, दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और शाहरुख खान के साथ खेलेंगे पैडल मैच
लियोनेल मेसी GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025 के लिए भारत आएंगे जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी। उसके बाद अहमदाबाद मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरे में मुलाकातें फुटबॉल कार्यक्रम एक प्रतिमा का अनावरण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक शामिल है। वह भारत की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ पैडल मैच भी खेलेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी साल दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे। वह 12 दिसंबर को कोलकाता से चार शहरों का विशेष दौरा शुरू करेंगे। प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। इस दौरे में अहमदाबाद, मुंबई में भी रुकना शामिल है और नई दिल्ली में समापन होगा। जहां 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक होगी।
2011 के बाद से यह मेसी का पहला भारत दौरा है। जब उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेला था। 'GOAT Tour of India 2025' नामक आगामी दौरे में फुटबॉल, संस्कृति और प्रशंसकों की भागीदारी का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसका उद्देश्य भारतीय फुटबॉलरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है।
सौरव गांगुली से करेंगे मुलाकात
कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम कई गतिविधियों से भरा होगा। फैंस को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान मेसी को समर्पित एक विशाल भित्तिचित्र बनाने में भी भाग लेने का मौका मिलेगा, जहां मेसी द्वारा स्टेडियम में भित्तिचित्र के आधिकारिक अनावरण से पहले संदेश और कलाकृतियां छोड़ने का अवसर मिलेगा।
'गोट कॉन्सर्ट' और 'गोट कप' ईडन गार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जहां एक साफ्ट टच फुटबॉल मैच खेला जाएगा। मेसी सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया जैसी प्रसिद्ध भारतीय खेल और मनोरंजन हस्तियों के साथ खेलेंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में मेसी को सम्मानित करेंगी।
शाहरुख खान के साथ खेलेंगे पैडल मैच
कोलकाता के बाद, मेसी 13 दिसंबर को अदानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक निजी कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद जाएंगे। 14 दिसंबर को मुंबई दौरे करेंगे। इसके अलावा, मेसी शाहरुख खान और लिएंडर पेस जैसी मशहूर हस्तियों के साथ एक पैडल मैच में भी हिस्सा लेंगे, जिसका मैच सीसीआई ब्रेबोर्न में ही होगा।
पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
15 दिसंबर को दिल्ली दौरा करेंगे। जहां मेसी फिरोज शाह कोटला में अंतिम GOAT कॉन्सर्ट और GOAT कप में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट स्टार विराट कोहली और शुभमन गिल को भी आमंत्रित किया है, जो मेसी के बड़े प्रशंसक हैं। भारत बेसब्री से मेसी के आने का इंतजार कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।