Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में चला मेसी मैजिक: सचिन तेंदुलकर ने दी 10 नंबर जर्सी, फुटबॉलर ने दिया खास तोहफा

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 08:34 PM (IST)

    मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोन मेसी के मुंबई दौरे को शहर और देश के लिए एक स्वर्णिम ...और पढ़ें

    Hero Image

    सचिन तेंदुलकर से मिले मेसी।

    मुंबई, पीटीआई: कोलकाता और हैदराबाद के बाद दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुंबई में थे। इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी के स्वागत के लिए भारी संख्या में प्रशंसक जुटे। उन्होंने मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। इस मौके पर सचिन ने मेसी को अपने हस्ताक्षर वाली नंबर 10 जर्सी भेंट की, जबकि अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान मेसी ने उन्हें एक फुटबॉल भेंट कर सम्मान लौटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोन मेसी के मुंबई दौरे को शहर और देश के लिए एक स्वर्णिम क्षण करार दिया। सचिन ने इसी मैदान पर 2011 क्रिकेट विश्व कप की ऐतिहासिक जीत की तुलना मेसी के अपने इंटर मियामी टीम साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पाल के साथ मुंबई आगमन से की।

     

     

     

     

    सचिन ने कहा कि मैंने यहां कई अविश्वसनीय पल जिए हैं। जैसा कि हम कहते हैं, मुंबई सपनों का शहर है और इसी मैदान पर कई सपनों ने अपनी मंजिल हासिल की है। आगे उन्होंने कहा कि आज इन तीनों का यहां होना मुंबई, मुंबईकरों और भारत के लिए वाकई एक सुनहरा पल है। जिस तरह से आप सभी ने इन तीनों महान खिलाड़ियों का स्वागत किया है, वह वास्तव में अद्भुत है।

    मेसी के बारे में बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि जहां तक लियो की बात है, अगर मैं उनके खेल पर बोलने लगूं तो यह सही मंच नहीं होगा। आखिर कोई उनके बारे में क्या कहे? उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है। हम उनकी लगन, दृढ़ता और प्रतिबद्धता की सचमुच सराहना करते हैं।

    यह भी पढ़ें- हैदराबाद जा रहा था मेसी के कार्यक्रम का आयोजक दत्ता, विमान में बैठने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- सोमवार को 'मेसीमय' होगी दिल्‍ली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा आयोजन