फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफाइंग मुकाबले में मेसी का जलवा, अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 1-0 से हराया
लियोनेल मेसी भले ही अगले फीफी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जर्सी में खेलते हुए ना नजर आएं लेकिन अपनी टीम को वर्ल्ड कप मेन ड्रॉ में पहुंचाने के लिए खेले जा रहे क्वालीफाइंग राउंड में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। स्टार फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना चैंपियन बना था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गुरुवार को अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में इक्वाडोर से अर्जेंटीना की भिड़ंत हुई। लियोनेल मेसी की फ्री-किक से अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 1-0 से हरा दिया।
लियोनेल मेसी भले ही अगले फीफी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जर्सी में खेलते हुए ना नजर आएं, लेकिन अपनी टीम को वर्ल्ड कप मेन ड्रॉ में पहुंचाने के लिए खेले जा रहे क्वालीफाइंग राउंड में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। स्टार फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
क्वालिफायर मुकाबले में अर्जेंटीना को दिलाई जीत
बात करें गुरुवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच की तो अर्जेंटीना का सामना इक्वाडोर से हुआ। इस मैच में एक बार फिर से मेसी का जादू सिर चढ़कर बोला। अर्जेंटीना के लिए अपना 176वां मैच खेलते हुए मेसी ने मैच के 78वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इंटर मियामी के लिए दागे थे 10 गोल
गौरतलब हो कि MLS में इंटर मियामी में शामिल होने के बाद मेसी शानदार फॉर्म में हैं। इंटर मियामी के लिए मेसी ने दमदार प्रदर्शन किया और उन्होंने उद्घाटन लीग कप में 7 मैचों में 10 गोल दागते हुए गोल्डन बूट जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।