Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spain की महिला फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, पहली बार फीफा वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 06:46 PM (IST)

    विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला स्पेन ने जीत लिया है। फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से धूल चटाई और इतिहास रच दिया है। साल 2011 के बाद पहली बार फीफा विमेंस फुटबॉल को नया चैंपियन मिल गया है। जापान ने साल 2011 में पहला खिताब जीता था। ऐसे में 12 साल बाद स्पेन ने पहली बार विमेंस फीफा वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रच दिया।

    Hero Image
    स्पेन ने पहली बार जीता विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का खिताब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला स्पेन ने जीत लिया है। फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से धूल चटाई और इसके बाद ही इतिहास रच दिया है। साल 2011 के बाद पहली बार फीफा विमेंस फुटबॉल को नया चैंपियन मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान ने साल 2011 में पहला खिताब जीता था। ऐसे में 12 साल बाद स्पेन ने पहली बार विमेंस फीफा वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रच दिया। बता दें कि स्पेन टीम एक समय में तीनों फीफा विश्व कप खिताब का गत चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है।

    स्पेन ने पहली बार जीता विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का खिताब

    दरअसल, सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में 20 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच में स्पेन (Spain) ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया। स्पेन की तरफ से विजयी गोल कप्तान ओल्गा कार्मोना ने दागा।

    ये गोल 29वें मिनट पर आया और इसके साथ ही स्पेन टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। दूसरी ओर इंग्लैंड का पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। मैच में इंग्लैंड ने कुल 16 फाउल किए, जबकि स्पेन ने सिर्फ 9 फाउल किए। इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण पासिंग रहा।

    पूरे खेल में इंग्लैंड (Spain vs England) ने 362 पास बनाए, इसमें से 72 फीसदी ही सफल रहे। स्पेन मेंस और विमेंस दोनों का फुटबॉल विश्व कप जीतने वाला दूसरा देश बन गया है।

    स्पेन बनी ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम

    पहली बार फीफा विमेंस वर्ल्ड कप (FIFA Women's World Cup 2023) जीतने के अलावा स्पेन टीम ऐसी टीम बन गई है, जिसने एक समय में तीनों फीफा विश्व कप खिताब का गत चैंपियन जीता।

    साल 2022 में फीफा अंडर-19 विश्व कप का खिताब, साल 2022 में अंडर-20 का विमेंस विश्व कप खिताब और साल 2023 में फीफा विमेंस विश्व कप का खिताब स्पेन ने अपने नाम किया।

    इसके साथ ही महिला फीफा विमेंस वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने वाली स्पेन टीम पांचवीं टीम बन गई है। फीफा विमेंस का खिताब सबसे ज्यादा बार अमेरिका ने जीता है, जिन्होंने कुल , जिन्होंने चार बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।