Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAFA Nations Cup: नए कोच के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम की पहली हार, ईरान ने 0-3 से रौंदा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:56 PM (IST)

    ताजिकिस्तान में खेले गए सीएएफए नेशंस कप के मैच में भारतीय फुटबॉल टीम को ईरान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय रक्षापंक्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ईरान के अमीरहुसैन अली अलीपुरघारा और मेहदी तारेमी के गोलों ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने इससे पहले ताजिकिस्तान को हराया था। अब टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।

    Hero Image
    भारतीय फुटबॉल टीम को ईरान से मिली हार

    हिसोर (ताजिकिस्तान), पीटीआई: आखिरी सात मिनट में दो गोल गंवाने के कारण भारतीय फुटबॉल टीम को सोमवार को सीएएफए नेशंस कप फुटबाल टूर्नामेंट के अपने दूसरे ग्रुप मैच में गत चैंपियन ईरान के विरुद्ध 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रक्षापंक्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया और ईरान के कई हमलों को नाकाम किया लेकिन अमीरहुसैन हुसैनजादेह (60वें मिनट), अली अलीपुरघारा (89वें मिनट) और मेहदी तारेमी (90 प्लस 6 मिनट) के गोल की बदौलत गत चैंपियन टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

    ईरान ने दिखाया दम

    ईरान की टीम काफी मजबूत है और उसकी विश्व रैंकिंग 20 है जबकि भारत वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 133वें स्थान पर है। ईरान के मुख्य कोच आमिर गलेनोई ऐसी टीम के साथ आए हैं जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और ईरानी प्रीमियर लीग के कुछ उभरते खिलाड़ियों का मिश्रण है। भारत ने 29 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था।

    अगला मैच अफगानिस्तान से

    टीम अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में चार सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीम तीसरे स्थान के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबले आठ सितंबर को होंगे। ये भारत की नए कोच खालिद जमिल के नेतृत्व में पहली हार है।

    यह भी पढ़ें- नेवेस की हैट्रिक से पीएसजी की बड़ी जीत, टूलूज को 6-3 से हराकर फ्रेंच लीग में टॉप पर बनाई जगह

    यह भी पढ़ें- सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं फुटबाल टर्फ की सौगात, राष्ट्रीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को धनराशि जारी

    comedy show banner