नेवेस की हैट्रिक से पीएसजी की बड़ी जीत, टूलूज को 6-3 से हराकर फ्रेंच लीग में टॉप पर बनाई जगह
जोआओ नेवेस की शानदार हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को फ्रेंच लीग में मेजबान टूलूज को 6-3 से हराया। टूलूज पर जीत के साथ ही पीएसजी फ्रेंच लीग में टॉप पर पहुंच गई है। स्पेनिश लीग में शनिवार को विनिसियस जूनियर और अर्दा गुलर के दो गोल की मदद से रीयल मैड्रिड ने मलोर्का पर 2-1 से जीत दर्ज की।

पेरिस, एपी। जोआओ नेवेस की शानदार हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को फ्रेंच लीग में मेजबान टूलूज को 6-3 से हराया। टूलूज के खिलाफ मैच में पीएसजी के नेवेस ने सातवें मिनट में एक शानदार ओवरहेड किक, 14वें मिनट में एक और कलाबाजी भरा स्ट्राइक और 77वें मिनट में ऊपरी कोने में एक शक्तिशाली शॉट की बदौलत तीन गोल किए।
वहीं, ओस्मान डेंबेले ने पेनाल्टी स्पाट से दो गोल किए। ब्रैडली बारकोला ने भी एक गोल किया। वहीं लीग के अन्य मुकाबले में लिले ने लोरिएंट को 7-1 से हराया। इस मैच में पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ, जबकि दूसरे हाफ में सभी आठ गोल हुए।
मेजबान लोरिएंट 76वें मिनट के बाद भी मुकाबले में बना हुआ था। 2-1 से पीछे चल रहा था, लेकिन इसके बाद लिले के खिलाड़ियों ने पांच गोल और दागे। नैनटेस ने आक्सेरे को 1-0 से हराया। इस तरह लीग में शनिवार को हुए तीन लीग मैचों में कुल 18 गोल हुए।
रीयल मैड्रिड की लगातार तीसरी जीत
स्पेनिश लीग में शनिवार को विनिसियस जूनियर और अर्दा गुलर के दो गोल की मदद से रीयल मैड्रिड ने मलोर्का पर 2-1 से जीत दर्ज की। लीग में मैड्रिड की यह लगातार तीसरी जीत है। मलोर्का के लिए एक मात्र गोल 18वें मिनट में वेदत मुरीकी ने किया।
अन्य मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड ने अलावेस के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। ओविएडो ने रियल सोसिडाड को 1-0 से हराकर प्रथम श्रेणी की इस लीग में वापसी के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की।
मैनचेस्टर युनाइटेड स्टापेज टाइम में जीता
इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को मैनचेस्टर युनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में बर्नले को 3-2 से हराया। ब्रूनो फर्नांडीस ने स्टापेज टाइम के सातवें मिनट में पेनाल्टी पर स्पाट किक को गोल में बदलकर टीम को जीत दिलाई।
आर्सेनल से 1-0 की हार और फुलहम से 1-1 से ड्रा के बाद युनाइटेड की यह सीजन की पहली जीत रही। इधर चेल्सी ने फुलहम पर 2-0 की जीत दर्ज की। इसमें चेल्सी को रेफरी के कुछ विवादास्पद फैसलों का भी फायदा मिला। वहीं बोर्नमाउथ ने इवानिलसन के पांचवें मिनट में किए गए गोल की बदौलत टाटनहैम हाटस्पर को 1-0 से हराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।