Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 पेनाल्‍टी! लीग कप में हैरतअंगेज कारनामा, Manchester United ने चौथे दर्जे की टीम से झेली शर्मनाक शिकस्‍त

    मैनचेस्‍टर यूनाइटेड की लीग कप से बेहद खराब विदाई हुई। मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को ग्रींब्‍सी टाउन के साथ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ होने के बाद पेनाल्‍टी में 12-11 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। चौथे दर्जे की टीम से हार झेलने के बाद मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के मैनेजर रुबेन अमोरिम पर दबाव बढ़ गया है। वहीं 1948 के बाद पहली बार भिड़ंत में ग्रींब्‍सी ने जीत दर्ज करके जोरदार जश्‍न मनाया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    मैनचेस्‍टर यूनाइटेड पर जीत का जश्‍न मनाते हुए ग्रींब्‍सी के खिलाड़ी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चौथे दर्जे की टीम से शिकस्‍त झेलकर मैनचेस्‍टर यूनाइटेड ने अपना सबसे बुरा समय देखा। मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को ग्रींब्‍सी टाउन के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी, जिससे वो लीग कप से बाहर हो गया है।

    यह मुकाबला यादगार रहा। निर्धारित समय तक ग्रींब्‍सी टाउन और मैनचेस्‍टर यूनाइटेड का स्‍कोर 2-2 से बराबर रहा। फिर ग्रींब्‍सी टाउन ने पेनाल्‍टी में गए मुकाबले को 12-11 से अपने नाम किया। इस मैच में 26 पेनाल्‍टी किक जमाए गए। मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के फैंस निराश होकर घर लौटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच पर बढ़ा दबाव

    मैनचेस्‍टर यूनाइटेड की हार के बाद कोच रुबेन अमोरिम पर दबाव बढ़ गया है। पुर्तगाली कोच के मार्गदर्शन में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड की टीम प्रीमियर लीग में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी।

    अमोरिम ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से सर्वश्रेष्‍ठ टीम विजेता बनी। हमने मैच की शुरुआत बिना किसी जोश के की। हम शुरुआत से खोए रहे और मेरे ख्‍याल से ग्रींब्‍स टाउन ने मौके का फायदा उठाया।'

    ग्रींब्‍सी ने दिया जोरदार झटका

    यूनाइटेड की परेशानी शुरुआत में ही दिख गई थी क्‍योंकि ग्रींब्‍सी ने हाफ टाइम से पहले ही 2-0 की बढ़त बना ली थी। मैच के 22वें मिनट में चार्ल्‍स वेरनम ने आंद्रे ओनाना के पास पर गोल दागा। टायरेल वॉरेन ने 30वें मिनट में गोल दागकर ग्रींब्‍सी की बढ़त दोगुनी की।

    यूनाइटेड की दमदार वापसी

    दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने को मिली। मैनचेस्‍टर यूनाइटेड ने अपना दबदबा दिखाया और गेंद पर ज्‍यादा कब्‍जा रखा। 75वें मिनट में ब्रायन एमबियूमो ने गोल करके ग्रींब्‍सी की बढ़त का अंतर कम किया।

    ग्रींब्‍सी को देखकर लगने लगा था कि वो मैच जीत जाएगी, लेकिन हैरी मैगुइरे ने 89वें मिनट में गोल दागकर मैनचेस्‍टर यूनाइटेड की वापसी करा दी। अतिरिक्‍त समय खत्‍म होने के बाद स्‍कोर 2-2 से बराबर रहा।

    शूटआउट ने रोमांच की हदें की पार

    इस मैच का शूटआउट लंबे समय तक फैंस नहीं भूल पाएंगे। दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों ने शुरुआती समय में 4-4 से स्‍कोर बराबर किया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों के कई पेनाल्‍टी स्‍ट्रोक्‍स गलत गए। 26वें प्रयास में एमबियूमो ने जाली में गेंद भेदकर ग्रींब्‍सी को जीत दिलाई।

    यूनाइटेड की टीम पिछले साल प्रीमियर लीग में 15वें स्‍थान पर थी। इस साल भी उसकी हालत अच्छी नजर नहीं आ रही है। ग्रींब्‍सी ने 1948 के बाद यूनाइटेड के खिलाफ पहली भिड़ंत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह संभवत: ग्रींब्‍सी क्‍लब इतिहास की सबसे शानदार जीत रही।

    यह भी पढ़ें- La Liga: एल्गेजाबल के आत्मघाती गोल से जीता बार्सिलोना, लेवांटे को 3-2 से हराकर गत चैंपियन का विजयी अभियान जारी

    यह भी पढ़ें- Leagues Cup: लुईस सुआरेज ने नहीं खलने दी लियोन मेसी की कमी, इंटर मियामी ने मेक्सिको के क्‍लब को दी मात