Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Footballer Tulsidas Balaram का 85 साल की उम्र में निधन, एशियाई गेम्स में भारत को दिलाया था स्वर्ण पदक

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 11:51 PM (IST)

    Footballer Tulsidas Balaram बलराम पिछले 52 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पिछले साल दिसंबर में मूत्राशय में संक्रमण की समस्या को लेकर भर्ती कराया गया था। बलराम 1956 और 1960 ओलंपिक में भारतीय फुटबाल टीम का भी हिस्सा थे।

    Hero Image
    फुटबॉलर तुलसीदास बलराम का हुआ निधन। फोटो-IANS

    नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत के महान पूर्व फॉरवर्ड तुलसीदास बलराम का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने शोक जताया है। तुलसीदास बलराम 1950 और 1960 के दशक में भारतीय फुटबॉल की स्वर्णिम समय के एक प्रमुख सदस्य थे। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा में रहने वाले बलराम का कोलकाता के एक शहर के अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि 1962 ई. के एशियाई गेम्स में भारत की ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अन्य यादगार जीत के पीछे बलराम ने बड़ी भूमिका निभाई थी। बलराम के सम्मान में एआईएफएफ ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है। जबकि इस अवधि के दौरान महासंघ अपना झंडा आधा झुकाएगा। भारत में सभी प्रतिस्पर्धी मैचों की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा।

    AIFF ने तीन दिन का घोषित किया शोक दिवस

    एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने अपने शोक संदेश में कहा, वह फुटबॉल के महान खिलाड़ी थे। वह भारतीय फुटबॉल इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में रहे हैं। वह वास्तव में महान थे। भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में उनका नाम हमेशा लिया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

    महासचिव और अध्यक्ष ने जताया शोक

    महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा, "तुलसीदास बलराम के निधन से पूरी भारतीय फुटबॉल बिरादरी शोक में डूबा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।" बलराम पिछले 52 दिनों से वहां भर्ती थे। उन्हें पिछले साल दिसंबर में मूत्राशय में संक्रमण की समस्या को लेकर भर्ती कराया गया था।

    बलराम 1956 और 1960 ओलंपिक में भारतीय फुटबाल टीम का भी हिस्सा थे। 1960 के रोम ओलंपिक में उन्होंने हंगरी और पेरु के खिलाफ शानदार गोल दागे थे। बलराम ने कोलकाता स्थित देश के मशहूर फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल की भी कप्तानी की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बलराम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पीके बनर्जी और चुन्नी गोस्वामी के साथ उनकी तिकड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- 14 साल की Mumal Mehr ने सचिन तेंदुलकर को अपनी बल्लेबाजी से किया प्रभावित, इस बल्लेबाज को मानती है अपना आदर्श

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw से हाथापाई करने वाली Sapna Gill कौन है, भोजपुरी फिल्मों में कर चुकी है काम