Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल की Mumal Mehr ने सचिन तेंदुलकर को अपनी बल्लेबाजी से किया प्रभावित, इस बल्लेबाज को मानती है अपना आदर्श

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 11:23 PM (IST)

    Mumal Mehr मूमल के पिता एक गरीब किसान हैं। मूमल के क्रिकेटर बनने के सपनों को पूरा करने के लिए वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। वीडियो वायरल होते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मूमल को क्रिकेट किट भिजवाई।

    Hero Image
    14 साल की मूमल मेहर का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल। फोटो वायरल वीडियो से।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर के पास एक छोटे से गांव की 14 साल की मूमल मेहर का सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से प्रभावित होते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन ने ट्वीट किया है। सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल ही तो नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू? क्या बात है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूमल के पिता एक गरीब किसान हैं। मूमल के क्रिकेटर बनने के सपनों को पूरा करने के लिए वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। वीडियो वायरल होते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मूमल को क्रिकेट किट भिजवाई। साथ ही ट्वीट कर लिखा, "आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको।"

    सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट

    जब मूमल से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन के ट्वीट के बारे में बताया गया तो उसने शर्माते हुए लिटिल मास्टर को धन्यवाद दिया। एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए मूमल ने कहा, "मेरे पास खेलने के लिए मैदान नहीं है, इसलिए मैं रेत पर खेलती हूं।" मूमल ने कहा कि वह भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना आदर्श मानती है और उनकी तरह लंबे शॉट मारने की कोशिश करती है।

    सूर्यकुमार यादव को मानती है आदर्श

    गौरतलब हो कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी की 6 बहनें और 2 भाई हैं। वह अक्सर घर के कामों में मां-बाप की मदद करती है और यहां तक कि बकरियों को चराने के लिए भी ले जाती है, लेकिन खाली समय में वह क्रिकेट खेलती हैं। वह भी नंगे पांव। हालांकि, उसके पास कोई किट नहीं थी। मूमल जुनून के साथ खेलती है। उसकी प्रतिभा को स्थानीय स्कूल के शिक्षक रोशन खान ने देखा, जिसने उसे कोचिंग देना शुरू किया।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw से हाथापाई करने वाली Sapna Gill कौन है, भोजपुरी फिल्मों में कर चुकी है काम

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: सीरीज में बढ़त कायम रखने उतरेगा भारत, जानें कैसी बनी है दिल्ली की पिच