Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोकेन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया दिग्गज खिलाड़ी, यूरोप में कर रहा था काला धंधा

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 02:26 PM (IST)

    खिलाड़ी युवा लोगों के लिए आदर्श होते हैं। बच्चे उन्हें देखते हुए अपना करियर चुनते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं। ऐसे में खिलाड़ी जो करते हैं फैंस भी वही करते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के बजाए कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उन्हें मुंह छुपाना पड़ता है। एक दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ ऐसा ही कर दिया है।

    Hero Image
    कोकेन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया दिग्गज खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है को वह ऐसी मिसाल पेश करेंगे कि उनके फैंस उनसे प्रेरित हों। वह ऐसे काम करें जिससे समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़े, लेकिन पैसे के लिए कई खिलाड़ी रास्ता भटक जाते हैं और कई गलत काम करने लगते हैं। विश्व का एक दिग्गज खिलाड़ी इसी राह पर चल रहा था जो पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी दुनिया में नशे का कारोबार चल रहा है और ये दिग्गज खिलाड़ी यूरोप में इस धंधे को अंजाम दे रहा था। हालांकि पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया और पकड़ा गया। ये खिलाड़ी कोकेन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढें- नेमार ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पीएसजी में मेसी से जलते थे एमबापे

    कौन है ये खिलाड़ी

    ये खिलाड़ी हैं बेल्जियम के इंटरनेशनल फुटबॉलर राडजा नैनगोलान। इस खिलाड़ी को साउथ अमेरिका से यूरोप में कोकेन की तस्करी के संबंध में जारी एक बड़ी जांच में पकड़ा गया है। पुलिस ने इस खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रूसेस्लस पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने सोमवार सुबह 30 जगह जांच की। ये जांच मुख्य रूप से एंटवर्प प्रोविंस में की गई। इस दौरान 2.7 किलो कोकेन के अलावा नगद रूपये और भारी तादाद में लग्जरी आइटम मिले हैं।

    पुलिस ने कहा कि इस मामले में खिलाड़ी को छूट से वंचित रखा गया है। मामले में कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

    बुरी हालत में फुटबॉलर

    राडजा कई महीनों से बिना क्लब के थे। उन्होंने संन्यास से वापसी की और बेल्जियम के दूसरी श्रेणी के क्लब लोकेरेन-टेमसे से खेलने लगे। पिछले सप्ताह उन्होंने क्लब के लिए अपना पहला गोल किया था। क्लब ने बयान जारी कर कहा है कि खिलाड़ी की गिरफ्तारी के बारे में उसे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला। राडजा ने अपने देश की टीम के लिए कुल 30 इंटरनेशनल मैच खेले हैं,लेकिन 2018 से टीम के साथ नहीं खेले हैं।

    यह भी पढ़ें- Serie A: इंटर मिलान ने लाजियो के उड़ाए होश, केवल 12 मिनट के अंदर दागे चार गोल, 6-0 से जीता मैच