Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISL: 102 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, East Bengal क्‍लब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 07:00 AM (IST)

    East Bengal Indian Super League एटीके मोहन बगान ने साल 2022/23 सीजन में अपने प्रतिद्वंद्वी ईस्‍ट बंगाल को दूसरी बार मात दी। ईस्‍ट बंगाल के नाम शनिवार की शिकस्‍त के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 102 साल का इतिहास पलट गया है।

    Hero Image
    ईस्‍ट बंगाल क्‍लब के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। कोलकाता के दिग्‍गज क्‍लब ईस्‍ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग में अपना 13वां मुकाबला गंवाया और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। एशिया के सबसे पुराने क्‍लबों में से एक ईस्‍ट बंगाल को शनिवार को सॉल्‍ट लेक स्‍टेडियम में स्‍थानीय प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बगान के हाथों 0-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ईस्‍ट बंगाल क्‍लब के 102 के इतिहास में पहला मौका है जब एक सीजन में क्‍लब ने 13 मैच गवाएं हो। इससे पहले ईस्‍ट बंगाल का सबसे खराब प्रदर्शन 1928 में आया था, जहां 12 मैच हारने के बाद क्‍लब को भारतीय फुटबॉल के प्रीमियर डिविजन में डिमोट (पदोनवत) कर दिया गया था।

    एटीके मोहन बगान ने ईस्‍ट बंगाल पर अपना दबदबा कायम रखा और शनिवार को सॉल्‍ट लेक स्‍टेडियम पर इंडियन सुपर लीग डर्बी के रिटर्न लेग में चिर-प्रतिद्वंद्वी को 2-0 से मात दी। दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। मरिनर्स ने 68वें मिनट में स्‍लावाको डामजानोविच के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई।

    मान‍वीर सिंह ने बैक हील से शॉट खेला, जिस पर फॉरवर्ड खिलाड़ी ने हेडर मारने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए और गेंद पोस्‍ट पर टकराई। बॉल फिर रिबाउंड होकर डामजानोविच के पास गई, जिन्‍होंने कुछ दूर से स्‍ट्राइक करके शानदार गोल दागा। एटीके मोहन बगान ने अपना दूसरा गोल दागकर ईस्‍ट बंगाल को शर्मसार कर दिया।

    ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी दिमित्री पेट्राटोस ने रिबाउंड पर शानदार किक जमाकर गोल दागा और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मरिनर्स ने ईस्‍ट बंगाल के खिलाफ अपनी विजयी लय को आठ मैचों तक पहुंचा दिया है, जिसमें जनवरी 2020 का आई-लीग मैच शामिल है, जब मोहन बगान ने एटीके से जुड़ने को इनकार कर दिया था।

    एटीके मोहन बगान ने इंडियन सुपर लीग में ईस्‍ट बंगाल को लगातार छह बार मात दी। यह आईएसएल इतिहास में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे लंबी जीत है।

    यह भी पढ़ें: Footballer Tulsidas Balaram का 85 साल की उम्र में निधन, एशियाई गेम्स में भारत को दिलाया था स्वर्ण पदक

    यह भी पढ़ें: रीयल मैड्रिड ने अपने ही रिकॉर्ड में किया सुधार, आठवीं बार क्लब विश्व कप जीता