Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीयल मैड्रिड ने अपने ही रिकॉर्ड में किया सुधार, आठवीं बार क्लब विश्व कप जीता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 06:54 PM (IST)

    Real Madrid wins club world cup title रीयल मैड्रिड ने क्लब विश्व कप फाइनल में सऊदी अरब के अल हिलाल को 5-3 से हराकर अपने ही रिकार्ड में सुधार करते हुए आठवीं बार खिताब जीता। अल हिलाल क्‍लब ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

    Hero Image
    रीयल मैड्रिड ने फाइनल में अल हिलाल को मात दी

    रबात, एपी। विनिसियस जूनियर ने दो गोल दागे और करीम बेनजेमा को गोल करने में मदद की, जिससे रीयल मैड्रिड ने क्लब विश्व कप फाइनल में सऊदी अरब के अल हिलाल को 5-3 से हराकर अपने ही रिकार्ड में सुधार करते हुए आठवीं बार खिताब जीता। शनिवार को फाइनल में यूरोपीय चैंपियन रीयल मैड्रिड की ओर से दो अन्य गोल फेडेरिको वेलवर्डे ने किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल हिलाल की टीम मैच में कभी बढ़त नहीं बना पाई, लेकिन उसने साबित किया कि ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को हराकर फाइनल में जगह बनाना तुक्का नहीं था। फाइनल में टीम की ओर से लूसियानो वीटो ने दो जबकि मोसा मारेगा ने एक गोल दागा।

    विनिसियस ने 13वें मिनट में मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 69वें मिनट में टीम की ओर से पांचवां और अंतिम गोल दागा। इससे पहले टेंगियर में फ्लेमेंगो ने तीसरे स्थान के मुकाबले में मिस्त्र के क्लब अल आहली को 4-2 से हराया। दक्षिण अमेरिकी चैंपियन फ्लेमेंगो की ओर से पेड्रो और गैब्रियल बारबोसा ने दो-दो गोल किए। अल आहली की ओर से दोनों गोल अहमद अब्देल कादिर ने दागे।

    रीयल मैड्रिड आठ बार रहा विजेता

    वर्ष, बनाम, स्थान

    • 2022, अल हिलाल, मोरक्को
    • 2018, अल आईन, यूएई
    • 2017, ग्रेमियो, यूएई
    • 2016, काशिमा एंटलर्स, जापान
    • 2014, सैन लोरेंजो, मोरक्को
    • 2002, ओलंपिया, जापान
    • 1998, वास्को ड गामा, जापान
    • 1960, पेनारोल, उरुग्वे

    बोकुम को हराकर बायर्न बुंदेसलीगा में शीर्ष पर बरकरार

    थामस मुलर ने बायर्न म्यूनिख की ओर से रिकार्ड मुकाबले खेलने का जश्न गोल करके मनाया, जिससे गत चैंपियन टीम बोकुम को 3-0 से हराकर बुंदेसलीग फुटबाल टूर्नामेंट में शीर्ष पर बरकरार है। बायर्न की ओर से मूलर 428वां लीग मुकाबला खेल रहे थे जो क्लब के महान खिलाड़ी गर्ड मुलर से एक अधिक है।

    यह आउटफील्ड में खेलने वाले किसी खिलाड़ी के क्लब के लिए रिकार्ड मैच हैं। गोलकीपर ओलीवर काहन (429) और सेप मायर (473) ने ही इससे अधिक मैचों में क्लब का प्रतिनिधित्व किया है। मुलर ने 41वें मिनट में बायर्न म्यूनिख को बढ़त दिलाई, जिसके बाद किंग्‍सले कोमैन और सर्गेई गनेबरी ने भी एक-एक गोल दागा।

    इस जीत से बायर्न ने अंक तालिका में यूनियन बर्लिन पर एक अंक की बढ़त बनाए रखी है, जिसने लेपजिग के विरुद्ध पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। बायर्न के 20 मैच में 43 जबकि बर्लिन के इतने ही मैच में 42 अंक हैं।

    यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे अगल फीफा वर्ल्ड कप, लियोनेल मेसी ने खुद दिए संकेत

    यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake : तुर्किये में आए भूकंप के बाद लापता हुए घाना के फुटबॉल Christian Atsu सकुशल बरामद