Fact Check : ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन से ‘अल्लाह’ शब्द नहीं हटाया गया, वायरल वीडियो एडिटेड है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजघाट में जब पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे उस समय ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को हटा दिया गया था। हालांकि दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नई दिल्ली में जी-20 के आयोजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन सुनाई दे रहा है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को हटा दिया गया है।
विश्वास न्यूज की जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। असल में सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ कर अब इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: कपिल शर्मा शो की शूटिंग देखने के लिए नहीं देने होते है पैसे, 4,999 रुपये की टिकट का दावा गलत
जी-20 सम्मेलन का समापन कुछ दिन पहले ही हुआ है। इससे जुड़ी जानकारी कई न्यूज रिपोर्ट्स और यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। इसलिए हमने इसे यूट्यूब पर सर्च किया। हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2023 को अपलोड मिला।
यह भी पढ़ें: Fact Check: अरविंद केजरीवाल के हालिया पंजाब दौरे को लेकर वायरल वीडियो है एक साल पुराना
वीडियो में 5 मिनट 54 सेकंड से ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन सुना जा सकता है। वीडियो में 7 मिनट 2 सेकंड से “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान” वाली लाइन को सुना जा सकता है।
पूरी पड़ताल आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।