Fact Check: कपिल शर्मा शो की शूटिंग देखने के लिए नहीं देने होते है पैसे, 4,999 रुपये की टिकट का दावा गलत
सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के हवाले से एक ग्राफ़िक वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है- शो के टिकट की कीमत 4999 रुपये से शुरू है और इन्हें प्राप्त करने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। गौरतलब है कि यह एक फेक ग्राफिक है जिसकी पुष्टि कपिल शर्मा ने की है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो के हवाले से एक ग्राफ़िक वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- शो के टिकट की कीमत 4999 रुपये से शुरू है और इन्हें प्राप्त करने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। वायरल ग्राफ़िक में कपिल शर्मा की फोटो और सोनी टीवी का लोगो भी देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है, कपिल शर्मा शो में ऑडियंस से 4999 रुपये नहीं लिए जाते। कपिल शर्मा ने खुद भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए इसे गलत बताया है।
झांसे में न आने की कही बात
सर्च के दौरान हमें वायरल दावे का खंडन करती हुई पोस्ट एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा की हुई मिली। 13 सितंबर, 2023 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने कपिल से वायरल पोस्ट के बारे में पूछा था। जिसका जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, "सर, ये एक फ्रॉड है। हम कभी भी अपने दर्शकों से लाइव शूट देखने के लिए एक रुपया भी नहीं लेते हैं। इस तरह के फ्रॉड से आप लोग सावधान रहें। किसी के भी झांसे में न आएं। थैंक यू।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।