Fact Check: अरविंद केजरीवाल के हालिया पंजाब दौरे को लेकर वायरल वीडियो है एक साल पुराना
पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में ‘शिक्षा क्रांति रैली’ को संबोधित किया था। अब इस रैली से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा हैजिसमें एक शख्स को आने-जाने में होने वाली परेशानी के कारण बस कंडक्टर और ड्राइवर से बहस करते हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया।

विश्वास न्यूज़ (नई दिल्ली)। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में ‘शिक्षा क्रांति रैली’ को संबोधित किया था। अब इस रैली से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें एक शख्स को आने-जाने में होने वाली परेशानी के कारण बस कंडक्टर और ड्राइवर से बहस करते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को सीएम अरविंद केजरीवाल की हालिया पंजाब रैली से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को पाया भ्रामक
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। असली वीडियो साल 2022 का है। इस वीडियो का सीएम अरविंद केजरीवाल के हालिया अमृतसर रैली से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
पहले का है वीडियो
वायरल वीडियो को अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 14 सितंबर को इस वीडियो क्लिप को शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर कर इस वीडियो को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हालिया अमृतसर रैली का बताया है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो कई फेसबुक पोस्ट पर अपलोड मिला। ‘पंजाबी न्यूज कॉर्नर’ के फेसबुक पेज पर 14 मार्च 2022 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, ”भगवंत मान के रोड शो में सरकारी बसों के जाने के कारण परेशान सवारियां देखो कैसे रैली के लिए बुक हुई बस के ड्राइवर और आप कार्यकर्ता से भिड़े लोग।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।