Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Friends: The Reunion: जी5 का भारतीय दर्शकों को तोहफा, देसी प्लेटफॉर्म पर ही देख सकेंगे 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 08:37 PM (IST)

    फ्रेंड्स द रीयूनियन का फैंस को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। खास बात ये है कि शो भारत में भी खूब देखा गया और पसंद किया गया। भारतीय दर्शकों के बीच दीवा ...और पढ़ें

    Friends: The Reunion, फोटो साभार : Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। 90 के दशक का सबसे चर्चित और पसंदीदा शो 'फ्रेंड्स' अब एक बार फिर से नए कलेवर के साथ फैंस के लिए आ रहा है। इस शो के अगले सीजन 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का इसके फैंस को भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। खास बात ये है कि ये शो भारत में भी खूब देखा गया और पसंद भी किया गया। भारतीय दर्शकों के बीच दीवानगी को देखते हुए अब ये शो भारतीय दर्शकों के लिए भारतीय प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल भारत के सबसे बड़े होम-ग्रोन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने आज घोषणा की है कि 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का प्रीमियर इस प्लेटफॉर्म पर ही होगा। इस बारे में बात करते हुए जी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि, 'हम भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से जी5 पर 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 'फ्रेंड्स' दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला और पसंदीदा सिटकॉम में से एक है और यह हमारे लिए भारत में 'फ्रेंड्स' के प्रशंसकों के लिए जी5 पर उनके रीयूनियन को प्रस्तुत करने का एक शानदार अवसर है, जिसके बारे में दुनिया बात कर रही है। जी5 लाखों लोगों के लिए मनोरंजन का घर है और सभी क्षेत्रों व भाषाओं के प्रशंसक अपने घर की सुरक्षा से 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का आनंद ले सकते हैं।'

    एचबीओ मैक्स अपने लॉन्च के एक साल की सालगिरह के मौके पर फ्रेंड्स: द रीयूनियन को यूएस में स्पेशल गुरुवार, 27 मई को रिलीज करेगा। "फ्रेंड्स" में जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर, वार्नर ब्रदर्स पर प्रतिष्ठित कॉमेडी के मूल साउंडस्टेज, स्टेज 24 पर लौट रहे हैं।

    फ्रेंड्स: द रीयूनियन में डेविड बेकहम, जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, सिंडी क्रॉफर्ड, कारा डेलेविंगने, लेडी गागा, इलियट गोल्ड, किट हैरिंगटन, लैरी हैंकिन, मिंडी कलिंग, थॉमस लेनन, क्रिस्टीना पिकल्स, टॉम सेलेक, जेम्स माइकल टायलर, मैगी व्हीलर, रीज़ विदरस्पून और मलाला यूसुफजई सहित कई स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस होंगी।

    अनिल कपूर ने शेयर की वर्कआउट के बाद की तस्वीर, नीना गुप्ता से लेकर शिल्पा शेट्टी तक रह गए हक्के- बक्के