Zebra OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतरी 'जेबरा', जानें कहां और कब देख सकते हैं फिल्म
दिसंबर का महीना खत्म होने से पहले भी ओटीटी पर दर्शकों का एंटरटेनमेंट जारी रहेगा। प्रिया भवानी शंकर और सत्यदेव कंचराना की तेलुगु फिल्म जेबरा की ओटीटी रिलीज डेट (Zebra OTT Release Date) सामने आ गई है। अगर आप एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इस तेलुगु फिल्म को मिस न करें। आइए जानते हैं कि इस मूवी को किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म जेबरा को सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज किया गया था। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर और सत्यदेव कंचराना जैसे स्टार्स ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। थिएटर्स रिलीज के बाद अब इस फिल्म के ओटीटी पर उतरने से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है। बता दें कि ईश्वर कार्तिक के निर्देशन में बनी जेबरा फिल्म ओटीटी डेब्यू (Zebra Movie on OTT) के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जेबरा ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 4.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही थी। हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने के अंदर ही फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।
अभिनेता सत्यदेव ने लिखा इमोशनल नोट
सिनेमाघरों में जेबरा के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद एक्टर सत्यदेव ने फैंस के लिए नोट लिखा था। इसमें उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'मैं आप सभी फिल्म देखने वाले लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने हमारी फिल्म की कहानी को प्यार दिया।'
Photo Credit- Instagram
एक्टर ने बात पूरी करते हुए लिखा, 'मुझे मेरी पहली सफल मूवी देने के लिए धन्यवाद। यह बात मेरे लिए काफी स्पेशल है।' प्रशंसकों को भरोसा दिलवाते हुए उन्होंने आगे कहा, 'यह तो बस अभी शुरुआत है और मैं वादा करता हूं कि मैं और मजबूत आकर थिएटर्स में नजर आऊंगा।'
ये भी पढ़ें- Singham Again OTT Release: लो चुपके से आ गया 'बाजीराव सिंघम'! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म
Finally, a happy ending. Thank you for the unconditional love and support for #Zebra. The last two weeks have been exceptional, and emotions have been running high. I’m deeply grateful for each one of you who believed in this film and celebrated it. Thank you for handing me my… pic.twitter.com/yDWMEG77t9
— Satya Dev (@ActorSatyaDev) December 5, 2024
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
जेबरा फिल्म को तेलुगु सिनेमा के मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पोस्ट भी शेयर की गई है। इसमें उन्होंने लिखा, जब चालाकी की मुलाकात अराजकता से होती है, तो हर दांव घातक हो जाते हैं। 20 दिसंबर को अहा पर जेबरा को देखें। बता दें कि इस फिल्म को अहा का गोल्ड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स 48 घंटे पहले देख पाएंगे।
When cunning meets chaos, the stakes get deadly.
Watch #Zebra premieres 20th Dec only on aha!
*48 hrs early access for aha gold users#Zebra #ZebraOnAha@ActorSatyaDev @Dhananjayaka @priya_Bshankar @suneeltollywood @JeniPiccinato @amrutha_iyengar pic.twitter.com/KP7eYbQ4bd
— ahavideoin (@ahavideoIN) December 14, 2024
ये भी पढ़ें- Upcoming Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, बेबी जॉन संग Singham Again का होगा तांडव, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।