Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashoda OTT Release Date: सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा इस तारीख को ओटीटी पर देगी दस्तक, हिंदी में भी होगी स्ट्रीम

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 01:14 PM (IST)

    Yashoda OTT Release Date सामंथा रूथ प्रभु इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगी। फिल्म 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फैंस इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म में सामंथा सरोगेट मदर के रोल में हैं।

    Hero Image
    Yashoda OTT Release Date Samantha Ruth Prabhu Film Streaming On Prime Video. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सामंथा रुथ प्रभु की एक्शन थ्रिलर फिल्म यशोदा को लेकर हुए विवाद के बाद अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने रिलीज डेट की घोषणा कर दी। यशोदा पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइम वीडियो ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 9 दिसम्बर से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। जाहिर है कि सामंथा की फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के ठीक चार हफ्ते बाद ओटीटी पर आ रही है।

    सरोगेट मदर के किरदार में सामंथा

    हरि-हरीश निर्देशित फिल्म में सामंथा ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है, जो बहन के इलाज के लिए पैसों की खातिर सरोगेट मदर बन गयी है, मगर जब वो मेडिकल सेंटर पहुंचती है तो वहां एक राज उसके होश उड़ा देता है। इसके बाद शुरू होती है यशोदा की जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई। फिल्म में उन्नी मुकुंदन, वारालक्ष्मी सरतकुमार, मुरली शर्मा और राव रमेश प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मूल रूप से तेलुगु में बनी फिल्म तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: OTT Movies In December 2022- डॉक्टर जी, ब्लैक एडम, ब्लर... यह रहा ट्रेलर के साथ दिसम्बर का पूरा ओटीटी कैलेंडर

    आइवीएफ अस्पताल ने किया था केस

    हैदराबाद की एक अदालत में स्थानीय आइवीएफ अस्पताल की ओर से मानहानि का केस फाइल किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि यशोदा में आइवीएफ हॉस्पिटल्स को नेगेटिव तौर पर दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोक 19 दिसम्बर तक लगायी गयी थी। 

    बता दें, सिनेमाघरों में 11 नवम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। फिल्म ने 10 दिनों में 33 करोड़ का वर्ल्डवाइट ग्रॉस कलेक्शन किया था। इस पैन इंडिया फिल्म का हिंदी ट्रेलर वरुण धवन ने सोशल मीडिया में शेयर किया था। इस फिल्म की रिलीज से पहले सामंथा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, जिससे सोशल मीडिया में सनसनी मच गयी थी। सामंथा ने बताया था कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसका नाम मायोसाइटिस है। यह त्वचा रोग है, जो बहुत कम लोगों में पाया जाता है।

    थिएटर के बाद अगला ठिकाना ओटीटी

    इस महीने कई ऐसी फिल्में ओटीटी पर आ रही हैं, जो पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म मॉन्स्टर भी आ चुकी है। आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी 11 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

    यह भी पढ़ें: OTT This Week- डॉक्टर जी, मनी हाइस्ट 2 और कैट समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, देखें लिस्ट