नई दिल्ली, जेएनएन। OTT Movies And Web Series Releasing This Week: एंटरटेनमेंट के दिवाने को लिए ये हफ्ता एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है क्योंकि साल की कई बड़ी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इनमें आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी से लेकर रणदीप हुड्डा की कैट और तापसी की ब्लर तक कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल है। यहां देखें लिस्ट...
यह भी पढ़ें- Hansika Motwani Video: आफ्टर पार्टी में जमकर नाची हंसिका मोटवानी, पति सोहेल ने डेडिकेट किया 'केसरिया' सॉन्ग
मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की लाइफ पर बेस्ड मूविंग विद मलाइका का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मलाइका का यह शो 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
कनेक्ट (Connect)
कोरियन ड्रामा सीरीज कनेक्ट 7 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
ब्लर (Blur)
तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ब्लर एक हॉरर फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की हत्या का पता लगाती हैं। ब्लर ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
कैट (Cat)
रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज कैट भी दिसंबर में रिलीज होने वाली सीरीज की लिस्ट में शामिल है। कैट 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फाडू (Faadu)
सयामी खेर और पावेल गुलाटी स्टारर रोमांटिक ड्रामा सीरीज फाडू 9 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।
मनी हाइस्ट 2 (Money Heist: 2)
पॉपुलर कोरियन ड्रामा मनी हाइस्ट का इस दिसंबर दूसरा सीजन आ रहा है। ड्रामा और थ्रिल से भरपूर ये वेब सीरीज 9 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
डॉक्टर जी (Doctor G)
अगर आप आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, इस हफ्ते आपका इंतजार पूरा होने वाला है क्योंकि डॉक्टर जी, नेटफ्लिक्स पर 11 दिसम्बर यानी रविवार को स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस फिल्म के साथ आयुष्मान ने हमेशा की तरह कुछ अलग करने की कोशिश की है। फिल्म कॉमेडी के साथ समाज के अनछुए मुद्दे पर बार करती है। डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का रोल निभा रहें हैं और एक मेल डॉक्टर होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ होने की परेशानियों से जूझते हुए दिखते हैं। फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar Video: 'हेरा फेरी' को लेकर सऊदी अरब में बोले अक्षय कुमार- 'इस फिल्म ने बदल दी मेरी जिंदगी'