Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani Video: आफ्टर पार्टी में जमकर नाची हंसिका मोटवानी, पति सोहेल ने डेडिकेट किया 'केसरिया' सॉन्ग

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 10:35 PM (IST)

    Hansika Motwani Wedding After Party Video हंसिका मोटवानी अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस के वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अब उनके आफ्टर पार्टी का वीडियो भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    Hansika Motwani Wedding After Party Video, Hansika Instagram Fan Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hansika Motwani Wedding After Party Video: 'शाका लाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom)' और 'किस देस में निकला होगा चांद (Des Mein Niklla Hoga Chand)' जैसे टीवी सीरियल में काम कर बचपन में ही घर-घर में पहचान पाने वाली हंसिका मोटवानी पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर मीडिया की खबरों में बराबर स्पॉट हो रही हैं। हंसिका के हल्दी सेरेमनी से लेकर वेडिंग तक, उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए है। अब शादी के बाद एक्ट्रेस के आफ्टर पार्टी का वीडियो सामने आया है, जिसमें नई नवेली दुल्हनिया पति संग जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसिका की रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग

    हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया के शादी का सेलिब्रेशन 2 दिसंबर को शुरु हुए थे। पहले दिन मेहंदी सेरेमनी, दूसरे दिन हल्दी और रात में सूफी नाइट रखी गई। इसके बाद 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल सात जन्मों के बंधन में बंध गए।

    ऑफ्टर पार्टी में जमकर नाची हंसिका

    वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल ने दोस्तों और परिवार के साथ आफ्टर पार्टी की। जहां दोनों ने खूब एंजॉय किया और एक-दूसरे संग जमकर डांस किया। एक्ट्रेस के फैन पेज ने उनके कई सारे वीडियो शेयर किए है। एक वीडियो में हंसिका और सोहेल साउथ के सुपरहिट गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में सोहेल अपनी बीवी को केसरिया सॉन्ग डेडिकेट करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखें वीडियो...

    View this post on Instagram

    A post shared by hansika💕 (@ihansika_addicted)

    बिजनेस पार्टनर भी हैं हंसिका-सोहेल

    हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया एक दूसरे के लाइफ पार्टनर होने साथ-साथ एक-दूसरे के बिजनेस पार्टनर भी है। दोनों मुंबई में एक ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते है। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने जयपुर के मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में एक-दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by hansika💕 (@ihansika_addicted)

    एफिल टावर के सामने सोहेल ने किया था प्रपोज

    हंसिका मोटवानी ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिनमें एक्ट्रेस के मंगेतर सोहेल कथुरिया एफिल टावर के सामने उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आए थे। हंसिका के सामने हाथ में अंगूठी लिए सोहेल घुटने के बल बैठ उनसे अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखे थे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से उनकी सगाई की बात पक्की मानी जा रही थी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by hansika💕 (@ihansika_addicted)