Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar Video: 'हेरा फेरी' को लेकर सऊदी अरब में बोले अक्षय कुमार- 'इस फिल्म ने बदल दी मेरी जिंदगी'

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 09:45 PM (IST)

    Akshay Kumar Says Hera Pheri Simply Rocks His Life अक्षय कुमार हाल ही में एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब गए थे। जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर ने हेरा फेरी को अपने लिए बेहद खास बताया।

    Hero Image
    Akshay Kumar Says Hera Pheri Simply Rocks His Life, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Says Hera Pheri Simply Rocks His Life: अक्षय कुमार पिछले काफी दिनों से फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के सीक्वल में उनकी जगह कार्तिक आर्यन को लेने की खबरें सोशल मीडिया पर चक्कर काट रही हैं। अब अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बताते हुए दिख रहे हैं कि फिल्म हेरा फेरी ने कैसे उनकी जिंदगी बदल करके रख दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office Day 3: तीसरे दिन ही नहीं चला आयुष्मान का एक्शन, इतवार को कमाए बस इतने करोड़

    सऊदी अरब में मिला प्यारा फैन

    अक्षय कुमार हाल ही में जेद्दा, सऊदी अरब गए थे। जहां उन्होंने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में हिस्सा लिया। एक्टर ने अपने इस विजिट का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार अपनी कार में बैठे हुए दिख रहे हैं, तभी उनका एक फैन पहुंच जाता है और एक्टर के सामने फिल्म फिर हेरा फेरी का उनका पॉपुलर पोज करता है। अक्षय ने अपने इस प्यारे फैन का वीडियो बना लिया।

    अक्षय के बेहद करीब है हेरी फेरी

    अक्षय कुमार ने वीडियो का शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म हेरा फेरी की अहमियत बताते हुए कहा, "हा हा...सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले कारणों में से एक, मेरे फैंस। 'हेरा फेरी' ने मेरी जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जेद्दा में हर किसी को एक यादगार समय के लिए धन्यवाद। आप सभी को प्यार और दुआएं।" यहां देखें वीडियो...

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

    अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2022 उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा। पूरे साल में एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुई, लेकिन सभी फ्लॉप साबित हुई। इनमें बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और राम सेतु जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल है। अब एक्टर अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तरफ ध्यान दे रहे हैं, इनमें थैंक गॉड पार्ट 2 और साउथ की सुपरहिट सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में शामिल है।  

    यह भी पढ़ें- OTT Web Series In December 2022:मूविंग इन विद मलाइका, मनी हाइस्ट और कैट समेत ये 16 वेब सीरीज बनाएगी दिसंबर खास