Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wild Wild Punjab Trailer: आ गया 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' का मजेदार ट्रेलर, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

    फुकरे 3 में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर चूचा यानी वरुण शर्मा (Varun Sharma) अपनी कॉमेडी ड्रामा लेकर वापस लौट रहे हैं लेकिन इस बार थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी पर। अभिनेता की आगामी फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी (Wild Wild Punjabi) का ट्रेलर भी जारी हो गया है। ट्रेलर का एक-एक सीन आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 24 Jun 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Wild Wild Punjabi Trailer OUT: इन दिनों सिनेमाघरों में हॉरर-कॉमेडी ड्रामा मुंज्या (Munjya) दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। लोगों के ये हॉरर कम कॉमेडी फिल्म भा गई है। अगर आप इस उमस भरी गर्मी में बाहर न जाकर घर पर ही कोई कॉमेडी फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक गुडन्यूज लेकर आये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर एक कॉमेडी से भरी फिल्म आ रही है, जिसमें आपको चार दोस्त इतना हंसाएंगे कि आपके पेट में दर्द हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी (Wild Wild Punjabi) की। हाल ही में, फिल्म का पोस्टर जारी कर इसकी अनाउंसमेंट की गई थी। अब मूवी का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

    वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी में कॉमेडी का तड़का

    24 जून को सोशल मीडिया पर वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर की शुरुआत राजेश खन्ना (वरुण शर्मा) से होती है जिसे उसकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दे दिया और वह अपने दोस्तों के साथ दारू पीकर पहले अपना गम मिटाता है और फिर फैसला करते है कि वह उसे भुला देगा। फिर आया मान अरोड़ा जो दिल फेक किस्म का है। गौरव जैन को मजबूरी में शादी करनी पड़ती है और हनी सिंह मस्तमौला इंसान है।

    यह भी पढ़ें- विवादों के बाद OTT पर आई Maharaj, जुनैद खान की डेब्यू फिल्म पर बहन Ira Khan और जीजू ने दिया रिएक्शन

    हंसने पर मजबूर कर देगा ट्रेलर

    चारों दोस्त मिलकर राजेश खन्ना (वरुण शर्मा) को ब्रेकअप से उबारने के लिए एक ट्रिप पर निकल जाते हैं। फिल्म में पत्रलेखा भी हैं, जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को हंसाया है। फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। फुकरे के बाद आप चूचा को एक अलग लेकिन कॉमेडियन रोल में देख खुश हो जाएंगे। 

    कहां रिलीज हो रही फिल्म?

    सिमरप्रीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। फिल्म में इशिता राज, पत्रलेखा, सनी सिंह, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, जस्सी गिल और राज हुंडल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। मूवी 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- LSD 2 On OTT: हो जाइए तैयार! थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई 'एलएसडी 2', यहां उठाइए फिल्म का मजा