Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP 65 में नए स्टाइल में गूंजा पवन सिंह का 'लॉलीपॉप लागेलू' गाना, सुनकर आपका झूम जाएगा दिल!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 05:26 PM (IST)

    Lollypop Lagelu Song भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाया सुपरहिट गाना लॉलीपॉप लागेलू का रीक्रिएटेड वर्जन वेब सीरीज यूपी 65 में सुनने को मिलेगा। इसका गाना आज रिलीज कर दिया गया है। यूपी 65 वेब शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

    Hero Image
    Web Series UP 65 Lollypop Lagelu Recreated Song Release From Jio Studios- Photo/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। UP 65 Web Series Song Lollypop Lagelu Out: जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी नई वेब सीरीज 'यूपी 65' के लिए भोजपुरी का सुपरहिट गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollypop Lagelu) को रीक्रिएट किया गया, जो मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' के बारे में आखिर कौन नहीं जानता है। साल 2008 में रिलीज हुआ पवन सिंह का ये गाना हर खास मौके में चार-चांद लगा देता है। बच्चा-बच्चा इस गाने के हर बोल से वाकिफ है। अब 'यूपी 65' में 'लॉलीपॉप लागेलू' का नया वर्जन सुर्खियां बटोर रहा है।

    लॉलीपॉप लागेलू का रीक्रिएटेड सॉन्ग आउट

    'यूपी 65' वेब शो में आपको भोजपुरी सिनेमा के सबसे सुपरहिट गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' सुनने को मिलेगा। इसके लिए मेकर्स ने 'लॉलीपॉप लागेलू' को रीक्रिएट करवाया। अब सीरीज से इसका रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज कर दिया गया है।

    इस गाने को दीप्तरका बोस ने गाया है, जबकि रीक्रिएट किए गए इस गाने की मूल रचना विनय विनायक ने की है। इस गाने के जरिए आपको स्टूडेंट्स की कॉलेज लाइफ की झलक देखने को मिलेगी। गाने के जरिए आप स्टूडेंट्स की दोस्ती-यारी, मस्ती-मजाक और रोमांस भरी लाइफ से कनेक्ट कर पाएंगे।

    किस कहानी पर बेस्ड है यूपी 65?

    'यूपी 65' की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। स्टूडेंट्स की लाइफ पर यूं तो कई वेब सीरीज और फिल्म बन चुकी है, लेकिन देखना होगा कि जियो स्टूडियोज इसे किस अलग तरह से प्रस्तुत करता है। 'यूपी 65' की कहानी यारी, दोस्ती, रोमांस, ब्रेकअप और इमोशन से भरी होगी।

    किसने लिखी है कहानी?

    'यूपी 65' की कहानी निखिल सचान ने लिखी है। इसी नाम से उनकी बेस्टसेलिंग हिंदी किताब है। निखिल सचान खुद भी बनारस से पढ़े-लिखे हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वह वहां के स्टूडेंट्स की लाइफ को किस तरह ऑडियंस से जोड़ते हैं।

    कब रिलीज होगी यूपी 65?

    'यूपी 65' 8 जून 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। खास बात ये है कि, आप इसे मुफ्त में देख सकते हैं। ज्योति देशपांडे, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता (फ्रेश लाइम फिल्म्स) द्वारा निर्मित 'यूपी 65' का निर्देशन गगनजीत सिंह ने किया है। बात करें स्टार कास्ट की तो इसमें लीड रोल में गुटर गूं फेम जय ठक्कर, सोनू के टीटू की स्वीटी फेम प्रीतम जायसवाल और यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम अनमोल ज्योतिर हैं।