Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bewafa Sanam New Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की 'बेवफा सनम' का नया गाना 'पसरत प्यार' रिलीज

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 25 May 2023 11:50 PM (IST)

    Bewafa Sanam New Song पवन सिंह और पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की फिल्म ‘बेवफा सनम’ का नया गाना पसरत प्यार हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में पवन और स्मृति की केमिस्ट्री के दर्शक दीवाने हो रहे हैं।

    Hero Image
    Bewafa Sanam song, Smriti Sinha, Pawan Singh, Bewafa Sanam Release date,

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा इन दिनों मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म के नए गीत को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इस कड़ी में 'पसरत प्यार' दर्शकों के सामने आया है, जिसे काफी प्यार मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ ‘बेवफा सनम’ का नया सॉन्ग

    इस गाने को लंदन के लोकेशन पर बेहद ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। जिसमें पवन सिंह ब्लेजर और स्मृति सिन्हा गाजिया रंग की साड़ी में एकदम कमाल लग रही हैं। गाने के वीडियो स्मृति सिन्हा कहती हैं कि मन के आंगन ते रतिया से रे पायल हो... सांझ तेहरी सानिया के बरहिल हो...मोहब्बत में पताए जानी दिन दिन पे...।

    पवन सिंह ने स्मृति सिन्हा संग मचाया धमाल

    तो जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि पसरत प्यार तोहार दिलवा ऐसे माटी के तेल जैसे पसरे जमीन पे...। इस गाने में पवन और स्मृति साड़ी में कयामत ढा रही हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी खूब भा रही है। यह गाना देखने और सुनने में सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है।

    स्निग्ध सरकार ने दी है आवाज

    इस गाने को अपनी मधुर आवाज में पवन सिंह और स्निग्ध सरकार ने गाया है। इसके गीतकार संतोष उत्पाती हैं तो संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। जिओ स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं।

    वारयल हो गए हैं सारे गाने

    बता दें कि फिल्म पहले ही यूट्यूब पर छा गई है, क्योंकि इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की लाजवाब जोड़ी नजर आ रही है। अगर फिल्म की काहनी की बात करें तो इसमें रोमांस और इमोशन ड्रामा से भरपूर है। इसमें दर्शकों को पवन सिंह का रोमांटिक और सॉफ्ट कॉनर देखने को मिलेंगे, वही दर्शकों को स्मृति सिन्हा का खूबसूरत अंदाज में देखने को मिल रहा है। 

    फैंस ने लुटाया प्यार

    दर्शकों को यह गाना 'पसरत प्यार' काफी पसंद भी आ रहा है और फिर पवन सिंह की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। भोजपुरिया दर्शकों को पवन सिंह के गानों व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह सॉन्ग भी उनके फैंस के बीच खूब लाइक किया जा रहा है।