Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर होगी ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर, कब और कहां देखें फिल्म?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:25 AM (IST)

    War 2 On OTT ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर मूवी वॉर 2 पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह स्पाई थ्रिलर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होने वाली है जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 की ओटीटी रिलीज डेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की सबसे बड़ी फिल्म वॉर 2 (War 2) पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी वॉर का सीक्वल है। पहली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में थे, लेकिन सीक्वल में ऋतिक के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी YRF की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म को मोटे बजट में बनाया गया था लेकिन कमाई वैसी नहीं हो पाई, जैसी उम्मीद थी। खैर, सिनेमाघरों में एक महीने तक चलने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर भी दस्तक देने की तैयारी में है।

    किस ओटीटी पर रिलीज होगी वॉर 2?

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो फिल्म के रास्ते में उस वक्त बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं थी, लेकिन रजनीकांत स्टारर कूली ने इसे जबरदस्त टक्कर दी। खैर, पहल हफ्ते फिल्म ने 200 करोड़ कमा लिए थे, लेकिन इसके बाद रफ्तार बहुत धीमी रही। सुपरहिट के ट्रैक से दूर वॉर 2 अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

    Photo Credit - X

    हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के पास है। यानी कि सिनेमाघरों से उतरने के बाद यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि फिल्म 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Box Office Report: नई फिल्मों ने War 2 की निकाली हवा! कूली या परम सुंदरी.. किसके वश में बॉक्स ऑफिस?

    वॉर 2 हिट हुई या फ्लॉप?   

    वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसकी सफलता की खूब उम्मीद जताई जा रही थी। फिल्म पर कथित तौर पर 325 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन भारत में फिल्म की इतनी कमाई भी नहीं हो पाई। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के कलेक्शन से सिर्फ 75 प्रतिशत की रिकवरी की है। फिल्म का नेट कलेक्शन जहां 244.29 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि दुनियाभर में कमाई 371.26 ग्रॉस कलेक्शन है। ऐसे में फिल्म एवरेज है।

    यह भी पढ़ें- 2025 में इन टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, दुनियाभर में छापे इतने नोट