Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में इन टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, दुनियाभर में छापे इतने नोट

    Highest Grossing indian Films of 2025 साल 2025 भारतीय फिल्मों के लिए जबरदस्त रहा है। कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। आधा साल बीत चुका है और अब तक 5 फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाई है। यानि टॉप 5 फिल्में जिन्होंने दुनियाभर में जमकर नोट छापे।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    2025 में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 फिल्में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की सफलता का सबसे बड़ा पैमाना बॉक्स ऑफिस है। अगर किसी फिल्म की कमर्शियल सफलता आंकी जाती है तो उसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखा जाता है कि उस फिल्म ने कितनी कमाई की। इस साल भी कई फिल्में हैं, जिन्होंने अच्छी खासी कमाई की है। इनमें से पढ़ें उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में जो इस साल कमर्शियल सक्सेस के चार्ट में सबसे ऊपर रही ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा

    विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना स्टारर छावा 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में भी जमकर कमाई की है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने भारत में 600 करो़ड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 797.34 करोड़ रुपये की कमाई की। इस कलेक्शन के साथ छावा नंबर वन पर बनी हुई है और अब तक कोई फिल्म इससे ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 90 करोड़ लगे, 9 करोड़ भी नहीं कमा पाई! रिलीज के साथ ही धड़ाम हो गई ये फिल्म

    सैयारा

    छावा के बाद दूसरे नंबर पर सैयारा है जो जुलाई में रिलीज हुई और अब तक थिएटर में चल रही है। काफी वक्त बाद एक लव स्टोरी आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े। सैयारा ने भारत में अब तक 335.55 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 568.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल प्ले किया है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कुली

    रजनीकांत स्टारर और लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली 14 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म में रजनीकांत के नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे सितारों ने काम किया है। फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 449.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इसका बजट 350 करोड़ के आसपास था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    वॉर 2

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2, 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई और अभी भी चल रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 172.25 करोड़ और दुनियाभर में 277.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    सितारे जमीन पर

    आमिर खान की सितारे जमीन पर भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने दुनियाभर में 266.49 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख थी और इसमें दस नए एक्टर्स ने डेब्यू किया था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 12: ये क्या हुआ! मंडे टेस्ट में इतने पर सिमट गई वार 2, कलेक्शन देखकर ऋतिक को भी लगेगा झटका