Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Box Office Day 8 Collection: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी वॉर 2, गुरुवार को 200 करोड़ के हुई पार

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:14 PM (IST)

    War 2 Collection Day 8 ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 को भले ही दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन मिले हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को एक अच्छा बिजनेस करने फिल्म ने इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    Hero Image
    वॉर 2 बॉक्स ऑफिस डे 8 कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर-2' भले ही रजनीकांत की फिल्म कूली से आगे नहीं निकल पा रही हो, लेकिन फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ा है। पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बीच में अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कदम घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जरूर डगमगाए थे, लेकिन मूवी ने एक बार फिर से खुद को संभाल लिया है। गुरुवार की कमाई के साथ ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 8 दिनों में मेकर्स के खाते में टोटल कितने करोड़ आए हैं, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट: 

    वॉर 2 ने लहराया घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम

    50 करोड़ से शुरुआत करने वाली यशराज बैनर तले इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है। वॉर 2 ने अर्ली आंकड़ों में तकरीबन 3.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया था, लेकिन देखते ही देखते सुबह तक फिल्म की बुधवार की सिंगल डे कमाई 5.75 करोड़ तक पहुंच गई थी। हालांकि, गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला है। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Day 7: हल्के में मत लेना! वॉर 2 ने इस कॉमेडी फिल्म का सिंहासन जलाकर किया राख, हुई बल्ले-बल्ले

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर 2 ने गुरुवार को सिंगल डे में 3.68 करोड़ तक की कमाई की है। हालांकि, ये फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं। सुबह तक मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है। 

    200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ऋतिक की वॉर 2 

    ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। मूवी की इंडिया में अब तक कमाई  212.25 करोड़ तक हुई है। जहां हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 150.75 करोड़, तेलुगु में टोटल  61.50 करोड़ तक की कमाई कर ली है। 

    इंडिया में 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली वॉर 2 ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। ओवरसीज मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 38 करोड़ तक हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: 'वॉर 2' ने पूरी दुनिया में मारी बाजी! वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखकर लगेगा तगड़ा झटका